- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- इस एक्टर की वजह से गई जीनत अमान की आंख की रोशनी, एक्ट्रेस ने की दो शादियां, एक भी रास नहीं आई
इस एक्टर की वजह से गई जीनत अमान की आंख की रोशनी, एक्ट्रेस ने की दो शादियां, एक भी रास नहीं आई
| Published : Nov 19 2019, 12:34 PM IST
इस एक्टर की वजह से गई जीनत अमान की आंख की रोशनी, एक्ट्रेस ने की दो शादियां, एक भी रास नहीं आई
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
जीनत अमान ने जिससे कभी बेहद प्यार किया उसी से ही उन्हें चोट खानी पाड़ी थी। एक्ट्रेस ने स्क्रीन पर ढेरों कलाकारों के साथ रोमांस किया था लेकिन उनकी रियल लाइफ ज्यादातर तनावों से घिरी रही। दरअसल, जीनत ने 1978 में संजय खान के साथ शादी की थी लेकिन ये रिश्ता 1979 में ही टूट गया था।
25
कहा जाता है कि जीनत के पति और एक्टर संजय खान बहुत ज्यादा शॉर्ट टेम्पर्ड थे और अक्सर जीनत के साथ मारपीट किया करते थे। मीडिया रिपोर्ट्स में संजय को लेकर कहा जाता है कि उनकी मारपीट की वजह से ही एक्ट्रेस की आंख की रोशनी चली गई और आज भी उनके चेहरे पर चोट के निशान हैं।
35
संजय के बाद जीनत अमान ने मजहर खान के साथ शादी की थी। लेकिन एक्ट्रेस का ये रिश्ता भी ज्यादा वक्त तक नहीं टिक पाया और 1998 में दोनों का तलाक हो गया। हालांकि, मजहर को लेकर कहा जाता है कि जब जीनत ने उनसे तलाक लेने के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी तो तलाक होने से पहले ही मजहर दुनिया को अलविदा कह गए थे।
45
बता दें, जीनत अमान फिल्मों में आने से पहले ब्यूटी कॉन्टेस्ट्स में हिस्सा लिया करती थीं। उन्होंने साल 1970 में मिस एशिया पैसिफिक का खिताब जीता था और इसके बाद उन्होंने मॉडलिंग में अपने करियर की शुरुआत की थी।
55
जीनत ने कुछ वक्त तक मॉडलिंग की और फिर बाद में 1971 में ओ.पी राल्हन की फिल्म 'हलचल' से बाॉलीवुड में एंट्री की थी। इसके बाद उन्होंने इंडस्ट्री को अमिताभ की 'डॉन' और 'सत्यम शिवम सुंदरम' जैसी हिट फिल्में दी। बहरहाल, एक्ट्रेस जल्द ही फिल्म 'पानीपत' में नजर आने वाली हैं।