- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- 70 के दशक की ये एक्ट्रेस हमेशा तरसती रही प्यार के लिए, 2 शादी की लेकिन दोनों ही पति निकले बेवफा
70 के दशक की ये एक्ट्रेस हमेशा तरसती रही प्यार के लिए, 2 शादी की लेकिन दोनों ही पति निकले बेवफा
- FB
- TW
- Linkdin
जीनत शुरू से मॉडलिंग में करियर बनाना चाहती थीं और इसी वजह से उन्होंने ब्यूटी कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया। 1970 में वे फेमिना मिस इंडिया और मिस इंडिया पैसिफिक इंटरनेशनल जीतने में कामयाब रहीं।
ब्यूटी कॉन्टेस्ट जीतने के बाद उन्हें बॉलीवुड से ऑफर मिल गया और 1971 में आई फिल्म हरे राम हरे कृष्णा ने उन्हें इंडस्ट्री में पहचान दिला दी। उन्हें फिल्मों में देव आनंद लेकर आए। फिल्मों में कदम रखने के बाद ही जीनत के अफेयर के किस्से भी चर्चा में आने लगे।
साथ काम करते-करते जीनत को 4 बच्चों के पिता संजय खान से मोहब्बत हो गई। इस बात की भनक संजय की पत्नी जरीन खान को हो गई। खबरें तो यहां तक थी कि दोनों ने फिल्म अब्दुल्ला की शूटिंग के दौरान गुपचुप तरीके से शादी भी कर ली थी।
संजय और जीनत को लेकर एक किस्सा काफी मशहूर है कि साल 1979 में मुंबई के होटल ताज में पार्टी के दौरान संजय ने जीनत की पब्लिकली जमकर पिटाई भी कर दी थी।
बता दें कि संजय ने इतना मारा था कि उनका जबड़ा टूट गया था। ऑपरेशन के बाद उनकी जॉ लाइन तो ठीक हो गई लेकिन दाहिनी आंख खराब हो गई। यह बात उन्होंने अपनी बायोग्राफी द बिग मिस्टेक्स ऑफ माय लाइफ में भी लिखी है।
इसके बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया। 1985 में जीनत ने मजहर खान से दूसरी शादी की जिसमें भी उन्हें प्रताड़ना के अलावा कुछ नहीं मिला। मजहर भी बात-बात पर उनकी पिटाई करते थे जिससे परेशान होकर जीनत ने मजहर से तलाक लेने की सोची। हालांकि, दोनों का तलाक हो पाता इससे पहले ही मजहर दुनिया छोड़कर चले गए। बता दें कि मजहर और जीनत के दो बेटे हैं।
जीनत के पिता अमानुल्लाह खान स्क्रिप्ट राइट थे और बतौर सहायक उन्होंने मुगल-ए-आजम और पाकीजा जैसी फिल्मों की स्क्रिप्ट लिखी। वे अमान नाम से लिखते थे। जीनत जब 13 साल की थीं तब उनके पिता गुजर गए तो जीनत ने अपने नाम में पिता का नाम जोड़ लिया और वे जीनत खान से जीनत अमान बन गईं।
जीनत अमान को देव आनंद बेहद पसंद करते थे। उनके साथ उन्होंने हीरा पन्ना, इश्क इश्क इश्क, प्रेम शास्त्र, वारंट, डार्लिंग डार्लिंग और कलाबाज जैसी फिल्में की। बरसों बाद देव आनंद ने इस बात को स्वीकारा था कि वे जीनत को चाहने लगे थे।
जीनत ने अपने करियर में अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, जितेंद्र, राजेश खन्ना, देव आनंद, शशि कपूर, मनोज कुमार, संजीव कुमार, फिरोज खान, संजय खान, ऋषि कपूर, रणधीर कपूर, विनोद खन्ना जैसे सुपरस्टार्स के साथ काम किया। उन्होंने हरे रामा हरे कृष्णा, यादों की बरात, रोटी कपड़ा और मकान, अजनबी, धमर वीर, शालीमार, डॉन, लावारिस, राम बलराम, कुर्बानी, दोस्ताना जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया।