- Home
- States
- Chhattisgarh
- वैलेंटाइन-डे से पहले झुंझलाहट में छात्र ने अपनी क्लासमेट पहले चांटा मारा और फिर सिर में दे मारा चाकू
वैलेंटाइन-डे से पहले झुंझलाहट में छात्र ने अपनी क्लासमेट पहले चांटा मारा और फिर सिर में दे मारा चाकू
| Published : Feb 14 2020, 11:12 AM IST
वैलेंटाइन-डे से पहले झुंझलाहट में छात्र ने अपनी क्लासमेट पहले चांटा मारा और फिर सिर में दे मारा चाकू
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
16
आर्यन नामक आरोपी छात्र पीड़िता का क्लासमेट है। वो पहले से ही छात्र का स्कूल के गेट पर इंतजार कर रहा था। छुट्टी के बाद जैसे ही छात्रा अपनी सहेलियों के साथ बतियाते हुए स्कूल के गेट पर पहुंची, आर्यन ने उसे रोक लिया। पीड़िता ने जब उसे घूरा..तो आरोपी ने चांटा मार दिया। इससे छात्रा तिलमिला पड़ी। उसने झुंझलाहट दिखाई। तभी आरोपी ने धारदार हथियार निकालकर सिर में वार कर दिया।
26
हमले से घायल छात्रा वहीं बैठकर रोने लगी। फिर बेहोश होकर गिर पड़ी। वहीं मौजूद लोग तुरंत छात्रा को हॉस्पिटल ले गए। छात्रा का कहना है कि उसे नहीं मालूम कि आर्यन ने उस पर हमला क्यों किया? हालांकि छात्रा का मानना है कि कुछ दिनों पहले उसका एक अन्य छात्रा से झगड़ा हुआ था। शायद आर्यन ने उसी का बदला लिया होगा। आगे की स्लाइड में पढ़ें..कैसे कर दी गई थी दो छात्राओं की हत्या...
36
दो सगी बहनों की हत्या: यह डबल मर्डर दिसंबर में रायपुर के टिकरापारा थाने के गोदावरी नगर स्थित एक गर्ल्स हॉस्टल में हुआ था। इनमें एक आरोपी की पत्नी थी। यह एक लवमैरिज थी। आरोपी अपनी पत्नी के किसी और के साथ TIK TOK वीडियो को देखकर बौखला गया था। उसे शक था कि उसकी पत्नी की वीडियो वाले उस शख्स से नजदीकियां बढ़ रही है। इस मामले में पुलिस ने एक नाबालिग सहित तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया था। मुख्य आरोपी सैफ रायगढ़ का रहने वाला है। दोनों बहनें भी इसी शहर से थीं।
46
जानें क्या थी कहानी: SSP आरिफ शेख ने बताया कि सैफ और मंजू सिदार ने लवमैरिज की थी। हालांकि कुछ समय से दोनों अलग रह रहे थे। घटना से तीन दिन पहले मंजू ने TIK TOK पर एक वीडियो अपलोड किया था। इसमें वो किसी दूसरे लड़के के साथ थी। सैफ यह बर्दाश्त नहीं कर पाया। उसे शक था कि मंजू और उस लड़के के बीच नजदीकियां हैं। इस वीडियो को देखने के बाद सैफ ने गुलाम मुस्तफा उर्फ काली और एक नाबालिग को पैसों का लालच देकर अपने षड्यंत्र में शामिल कर लिया। आरोपियों ने मंजू का बचाव करने आई उसकी बहन मनीषा को भी मार डाला था। दोनों आरोपी भागते समय सीसीटीवी कैमरे में कैप्चर हो गए थे।
56
मौत का कारण बन गया बहन का प्यार: रायगढ़ की रहने वाली मनीषा साहू नर्सिंग द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। वो यहां एक प्राइवेट हॉस्टल में रहती थी। उसके एग्जाम चल रहे थे। मदद के लिए कुछ दिन पहले ही उसकी बड़ी बहन मंजूलता सिदार उसके पास आई थी। घटनावाले दिन सुबह मंजू का पूर्व प्रेमी सैफ खान अपने दोस्त के संग हॉस्टल जा पहुंचा था। खाना खाने के दौरान ही आरोपियों ने वहां रखा तवा और चाकू उठाया और मंजू पर हमला कर दिया। उसे बचाने आई मनीषा को भी उसने नहीं बख्शा। प्रारंभिक जांच में सामने आया था कि सैफ और मंजू एक-दूसरे से लंबे समय से प्रेम करते आ रहे थे। पुलिस को सैफ के घर की तलाशी में उनकी शादी का दस्तावेज मिला है। आरोपी के मुताबिक, परिजनों के दबाव में मंजू ने उससे दूरी बना ली थी। कुछ समय पहले सैफ ने मंजू पर दबाव डालने अपनी शादी का एक फोटो फेसबुक पर वायरल कर दिया था। इसमें मंजू की मांग में सिंदूर दिख रहा था। मंजू के परिजनों ने इसकी शिकायत रायगढ़ के चक्रधर नगर थाने में दर्ज कराई थी। हालांकि बाद में मामला सुलझ गया था।
66
पैसों के लालच में षड्यंत्र में हो गए शामिल: सैफ ने काली को इस मर्डर में मदद करने के लिए 7 लाख रुपए का लालच दिया था। सैफ किसी भी कीमत पर मंजू को जिंदा छोड़ना नहीं चाहता था। पहले दोनों जांजगीर गए। वहां से एक नाबालिग को अपने साथ लेकर आए। उसे 15 हजार रुपए का ऑफर दिया गया था। आरोपी के मुताबिक, हॉस्टल पहुंचने पर मंजू से उसका झगड़ा हो गया। इस पर आरोपी ने उसका गला दबा दिया। जब मनीषा उसे बचाने आई, तो काली ने पास रखा तवे और चाकू से उस पर हमला कर दिया। नाबालिग घटनास्थल से कुछ दूर संतोषी नगर में बाइक से दोनों का इंतजार कर रहा था। पहले दोनों आरोपी ट्रेन से भागना चाहते थे। फिर सड़क के रास्ते दुर्ग की तरफ भाग निकले। यहां से बलौदाबाजार होते हुए जांजगीर पहुंचे। पुलिस बाइक के नंबर के आधार पर नाबालिग तक पहुंच गई थी। इस बीच सैफ और काली रीवा(मप्र) भाग निकले। लेकिन उन्हें सतना के पास से पकड़ लिया गया।