- Home
- States
- Chhattisgarh
- नक्सली अटैक-तस्वीरें देख खौल जा रहा खून,'देश को बाहरी नहीं,भीतरी दुश्मनों से खतरा', आ रहे ऐसे कमेंट्स
नक्सली अटैक-तस्वीरें देख खौल जा रहा खून,'देश को बाहरी नहीं,भीतरी दुश्मनों से खतरा', आ रहे ऐसे कमेंट्स
बीजापुर (Chhattisgarh) । छत्तीसगढ़ के बीजापुर में शनिवार को हुए नक्सलीय मुठभेड़ में 22 जवान शहीद हो गए हैं, हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये संख्या अब 25 बताई जा रही है, जो फिलहाल अपुष्ट है। वहीं इस मुठभेड़ में 30 से ज्यादा घायल हैं। साल 2021 के सबसे बड़े नक्सलीय अटैक की इस घटना को लेकर हर किसी की आंखों में गम और गुस्सा साफ दिख रहा है। राष्ट्रपति से लेकर आम नागरिक तक अपनी श्रद्धांजलि जवानों को दे रहा है। ऐसे में हम आपको आ रहे कमेंट और तस्वीरों को दिखा रहे हैं, जिसे देखकर आपका भी खून खौल जाएगा।
| Published : Apr 04 2021, 03:47 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
करीब एक साल पहले 21 मार्च को नक्सलियों ने ऐसा ही हमला सुकमा में भी किया था। इसमें 17 जवान शहीद हो गए थे। कुछ ऐसा ही जख्म नक्सलियों ने फिर शनिवार को दिया। बताते चले कि इस घटना में लापता जवानों की तलाश सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। घटनास्थल पर कई जवानों के शव पड़े हुए हैं जिन्हें अब तक रिकवर नहीं किया जा सका है।
बस्तर आईजी पी सुदंरराज ने शहीद जवानों की पुष्टि की है। उनके नाम अभी तक सार्वजनिक नहीं किए गए हैं। वहीं कुछ लापता जवानों के परिजन भी सामने आए हैं। मुठभेड़ में 9 नक्सलियों के भी मारे जाने का दावा किया जा रहा है। इसमें एक महिला नक्सली का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि 15 से ज्यादा घायल हैं। स्थिति स्पष्ट करने में और समय लग सकता है। यह भी आशंका जताई जा रही है कि घटनास्थल पर 250 से ज्यादा नक्सली हो सकते हैं। इनका मूवमेंट अभी भी बना हुआ है।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट किया, छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में सुरक्षाकर्मियों की मौत गहरी पीड़ा का विषय है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। देश उनके इस बलिदान को कभी नहीं भूलेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि ''मेरी संवेदनाएं छत्तीसगढ़ में शहीद हुए जवानों के परिजनों के साथ है। वीर शहीदों के बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है।''
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को फोन कर उनसे बीजापुर में हुई नक्सली घटना के संबंध में चर्चा की। साथ ही कहा, केंद्र सरकार और राज्य सरकार मिलकर इस लड़ाई को अवश्य जीतेंगे। केंद्र सरकार की तरफ से जो भी आवश्यक मदद होगी वो राज्य सरकार को दी जाएगी।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट में लिखा है कि छत्तीसगढ़ के सुकमा-बीजापुर सीमा पर नक्सलियों के खिलाफ लड़ते हुए कार्रवाई में मारे गए हमारे साहसी जवानों को श्रद्धांजलि। वे अत्यंत साहस के साथ लड़े और उनके बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। उनके परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को हुई क्षति दुखद है, लेकिन फोर्स के हौसले बुलंद हैं और नक्सली हिंसा के खिलाफ यह लड़ाई हम ही जीतेंगे।
लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने ट्टीट में लिखा है कि छत्तीसगढ़ में इतनी बड़ी संख्या में वीर जवानों के बलिदान की दुर्भाग्यपूर्ण घटना से मन टूट गया है! आंख नम है। सच यही है कि हमारे देश को बाहरी नही, भीतरी दुश्मनों से ज्यादा खतरा है। नक्सलियों और नक्सलियों के समर्थकों का नाश अब अवश्यम्भावी है। साश्रु श्रद्धांजलि #NaxalAttack