- Home
- States
- Chhattisgarh
- उत्तराखंड तबाही का डरावना मंजर: स्कूल में फंसी 55 जिंदगियां, बच्चे भूख से बेहाल..मैसेज लिखा-हमें बचा लो
उत्तराखंड तबाही का डरावना मंजर: स्कूल में फंसी 55 जिंदगियां, बच्चे भूख से बेहाल..मैसेज लिखा-हमें बचा लो
दुर्ग : छत्तीसगढ़ के भिलाई (bhilai) से उत्तराखंड (Uttarakhand) घूमने गए 55 टूरिस्ट तेज बारिश और भूस्खलन में फंस गए हैं। ये सभी भिलाई के सेक्टर-8 स्थित स्टील क्लब में चलने वाली एरोबिक क्लास के स्टूडेंट्स हैं, जो नैनीताल घूमने गए थे। इनमें 44 महिलाएं और युवतियां, 4 बच्चे और 7 पुरुष हैं। इनके पास ना अभी खाने के लिए कुछ और ना ही संपर्क का कोई जरिया। इन्हें एक छोटे से स्कूल में शिफ्ट कराया गया है। बारिश और भूस्खलन के कारण कई लोगों को हल्की-फुल्की चोटें भी आई हैं। जानिए कैसे वहां फंसे टूरिस्ट..
| Published : Oct 20 2021, 03:46 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
क्लास में बना था टूर प्लान
सिंधिया नगर भिलाई के रहने वाले प्रसनजीत दास सिंप्लेक्स कास्टिंग कंपनी में काम करते हैं। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी सुमन, बेटी रितिका और दीशिका सभी सेक्टर 8 में रूही मिश्रा से एरोबिक्स सीखते थे। वहां और भी लोग आते हैं। सभी ने ग्रुप बनाकर नैनीताल (Nainital) का टूर बनाया था। 14 अक्टूबर को 4 बच्चे, 44 महिलाएं और 7 पुरूष सहित 55 लोग घूमने निकले।
14 अक्टूबर को रवाना
सभी 14 को दुर्ग स्टेशन से राजधानी एक्सप्रेस में बैठकर दिल्ली (delhi) पहुंचे फिर वहां से बस कर 15 अक्टूबर को नैनीताल घूमने निकले। नैनीताल घूमने के बाद अगले दिन कसौली गए और कसौली से वापस नैनीताल आ रहे थे। इसी समय रास्ते में कैंची धाम के पास तेज बारिश में यह लोग फंस गए।
सांसद से गुहार, रो-रोकर बुरा हाल
वहां फंसे लोगों ने दुर्ग में रहने वाले अपने परिजनों को मैसेज कर मदद की मांग की। इस मैसेज के बाद परिजन सांसद विजय बघेल के पास मदद के लिए पहुंचे। प्रसन्नजीत ने सांसद को बताया कि पिछले 20 घंटे से उनके घर वाले और बच्चे वहां फंसे हुए हैं। भूस्खलन के कारण और मोबाइल चार्ज नहीं होने से उनसे बात नहीं हो पा रही है।
एयरलिफ्ट कराने की मांग
र्ग सांसद विजय बघेल ने केंद्रीय राज्यमंत्री और नैनीताल सांसद अजय भट्ट से बात करके उत्तराखंड में फंसे हुए सभी यात्रियों को एयरलिफ्ट कराने की व्यवस्था करने की मांग की है, ताकि उन्हें जल्द से जल्द सुरक्षित घर पहुंचाया जा सके।
CM बघेल ने दिया मदद का भरोसा
इस पूरे मामले पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कहना है कि उत्तराखंड में फंसे भिलाई के निवासियों की सकुशल वापसी होगी। इसके लिए मुख्य सचिव और कलेक्टर दुर्ग को हरसंभव प्रयास करने के निर्देश दिए गए हैं। वे उत्तराखंड प्रशासन के संपर्क में हैं।