- Home
- States
- Chhattisgarh
- थानेदार का अमानवीय चेहरा: राह चलते लोगों को जानवरों सा पीटा, मां के सामने बेटे को मार-मार किया अधमरा
थानेदार का अमानवीय चेहरा: राह चलते लोगों को जानवरों सा पीटा, मां के सामने बेटे को मार-मार किया अधमरा
रायपुर (छत्तीसगढ़). एक तरफ जहां पुलिसकर्मी कोरोना के कहर में अपना जान जोखिम में डाल दिन रात ड्यूटी कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर इस दौरान छत्तीसगढ़ के एक पुलिस अफसर की शर्मनाक तस्वीर सामने आई है, जिसमें वह एक मां के सामने उसके बेटे को बेरहमी से पीट रहा है। इतना ही नहीं जो भी राह से गुजर रहा है, थानेदार साहब उस पर डंडे बरसाते रहे।

दरअसल, यह घटना राजधानी रायपुर से सामने आई है, जहां सोमवार को उरला थाना के प्रभारी नितिन उपाध्याय एक युवक को डंडे से पीट रहा। जब उसको बचाने के लिए उसकी मां आई तो पुलिसवाले ने महिला को धक्का देकर नीचे गिरा दिया। इतना ही नहीं जो भी बीच में आया उस पर भी जमकर डंडे बरसाने लगा।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में पुलिस इंस्पेक्टर का ये अमानवीय चेहरा साफ देखा जा सकता है। कैसे वह आम लोगों को बीच सड़क बर्बरता से पीट रहा है। इस घटना के बाद से रायपुर पुलिस की काफी आलोचना हो रही है।
बता दें कि नितिन उपाध्याय की जिस इलाक़े के थानेदार हैं वो कंटेनमेंट ज़ोन है। जहां पर प्रशासन ने पूरी तरह से लॉकडाउन किया है। यानी लोगों को घर से निकलने पर मनाही है। शनिवार को इस इलाके में एक युवक की मौत हो गई थी। जहां देखते ही देखते लोगों की भीड़ लग गई। इस दौरान लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर थानेदार साहब जमकर डंडे बरसाने लगे। जो दिखाई दिया उस पर कहर बरसाने लगे। इसी दौरान किसी ने यह वीडियो बना लिया और सोशल मिडिया पर पोस्ट कर दिया।
सोशल मीडिया पर रायपुर के लोग मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और डीजीपी डी.एम. अवस्थी को टैग कर थानेदार की शिकायत की थी। चौतरफ़ा दबाव बनने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा है कि इस तरह की अमानवियता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके बाद सीएम ने फौरन साथ ही जांच के आदेश दे दिए।
रायपुर के एसएसपी आरिफ़ शेख़ इस मामले पर जांच कर रहे हैं। साथी थानेदार को लंबी छुट्टी पर भेज दिया गया है। साथ ही एसएसपी ट्वीट कर कहा- थानेदार नितिन उपाध्याय दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस जांच की रिपोर्ट तीन दिन के अंदर आ जाएगी।
छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।