- Home
- States
- Chhattisgarh
- छत्तीसगढ़ में भीषण एक्सीडेंट: 11 महिलाओं की मौत, खून से लथपथ पड़ी रहीं लाशें..कोई नहीं था देखने वाला
छत्तीसगढ़ में भीषण एक्सीडेंट: 11 महिलाओं की मौत, खून से लथपथ पड़ी रहीं लाशें..कोई नहीं था देखने वाला
बस्तर ( छत्तीसगढ़). सवारी वाहनों में क्षमता से कई गुना ओवरलोडिंग चलते दुर्घटना का भय अक्सर बना रहता है। कई बार देखा गया है कि लोगों की लापरवाही के चलते ही उनकी हादसों में मौत हो जाती है। ऐसी ही एक दिल दहला दने वाला हादसे की खबर छत्तसीगढ़ के बस्तर से सामने आई है। जहां तेज रफ्तार में चल रहा पिकअप वाहन अचानक पलट गया और इसमें 11 महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 13 लोग घायल हो गए। बताया जाता है कि हादसे के काफी देर तक लोग खून से लथपथ हालत में पड़े रहे, लेकिन कोई उनको बचाने वाला नहीं था। पुलिस भी दो घंटे की देरी से मौके पर पहुंची।

दरअसल, यह भीषण एक्सीडेंट रविवार देर रात ओड़िशा के कोटपाड़ के पास आमगांव में हुआ। जहां तेज रफ्तार में जा रहा पिकअप के चालक से वाहन से निंयत्रण खो दिया और वह पेड़ से जा टकराया। आसपास के गांव के लोग वहां पहुंचे और लोगों को निकाकर असपताल पहुंचाया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसे की वजह रात होने की वजह से दिखाई नहीं देने को बताया जा रहा है।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिसकर्मी, जगदलपुर से एसडीएम और तहसीलदार मौके मौके पर पहुंचे। वहीं बस्तर कलेक्टर रजत बंसल ने बताया कि घायलों को बेहतर इलाज देने की व्यवस्था की जा रही है। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सुपुर्द कर दिए जाएंगे।
बताया जाता है कि हादसे वाले पिकअप वाहन में क्षमता से ज्यादा लोग भरे हुए थे। करीब 40 से अधिक ग्रामीण पिकअप में बैठकर बस्तर आ रहे थे। रात का समय होने के चलते चालक भी पिकअप को रफ्तार में दौड़ा रहा था। आलम यह हुआ कि उसका कंट्रोल खत्म हो गया और 11 महिलाओं को मौत तक पहुंचा दिया।
पुलिस के मुताबिक दुर्घटना में मारे गए सभी लोग बस्तर जिले के कलचा के रहने वाले थे। यह सभी लोग पड़ोसी प्रान्त ओडिशा के आमगांव हुई एक गमी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे। वहीं हादसे में जो 15 लोग घायल हुए हैं उनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना के बाद से ड्राइवर मौके से फरार है, ओडिशा के थाने में हादसे का मामला दर्ज कर लिया गया है। ड्राइवर की तलाश की जा रही है। वहीं यह भी बताया जा रहा है कि हादसा होने के दो घंटे बाद तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। जबकि घटना स्थल से थाना क्षेत्र के कुछ ही दूरी पर था। (प्रतीकात्मक फोटो)
छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।