- Home
- States
- Chhattisgarh
- लॉकडाउन में पिता की अर्थी को कंधे पर लेकर चलीं 4 बेटियां, अंतिम संस्कार देख हर कोई रोया
लॉकडाउन में पिता की अर्थी को कंधे पर लेकर चलीं 4 बेटियां, अंतिम संस्कार देख हर कोई रोया
| Published : Apr 28 2020, 07:38 PM IST / Updated: Apr 28 2020, 08:20 PM IST
लॉकडाउन में पिता की अर्थी को कंधे पर लेकर चलीं 4 बेटियां, अंतिम संस्कार देख हर कोई रोया
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
यह मार्मिक घटना 24 अप्रैल को कवर्धा जिले के कोसमंदा गांव में देखने को मिली। जहां 51 साल के कामता प्रसाद साहू का बीमारी के चलते निधन हो गया। इसके बाद चार बेटियां पिता की अर्थी के साथ श्मशान घाट पहुंचीं और बड़ी बेटी ने मुखाग्नि दी। मुखाग्नि के साथ-साथ अंतिम संस्कार की सारी रस्में बेटियों ने ही निभाईं।
25
मृतक की आखिरी इच्छा थी कि उनकी चारों बेटियां ज्योति, जया, श्रद्धा और सुमन ही उनका दाह संस्कार करें।
35
पिता की आखिरी इच्छा यह थी कि उनकी बड़ी ज्योति उनको मुखाग्नि देकर अंतिम संस्कार का रस्म निभाए।
45
मृतक कामता प्रसाद पाटेश्वर सेवा संस्थान में सचिव पद में कार्यरत थे।
55
मृतक के निधन पर कई लोगों ने वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिए शोक व्यक्त किया।