- Home
- States
- Chhattisgarh
- छत्तसीगढ़ में भयानक हादसा: मां-बेटा और पिता-पुत्री की मौत, पलभर में सड़क पर बिछ गईं लाशें
छत्तसीगढ़ में भयानक हादसा: मां-बेटा और पिता-पुत्री की मौत, पलभर में सड़क पर बिछ गईं लाशें
- FB
- TW
- Linkdin
दूर तक डंपर में घिसटते गए मां-बेटे के शव
दरअसल, यह भीषण एक्सीडेंट गुरुवार सुबह भिलाई में खुर्सीपार थाना क्षेत्र में हुआ है। जहां मां-बेटे स्कूटी पर सवार होकर किसी काम से ट्रांसपोर्ट नगर की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे डंपर ने उनको टक्कर मार दी। हादसे के बाद स्कूटी डंपर में फंसकर घिसटती चली गई। हादसा होते देख लोगों ने शोर मचाया तब कहीं आरोपी चालक डंपर को छोड़ भाग निकला।
जब तक लोग बचाने पहुंचे तब तक थम चुकी थीं सांसे
घटना की जानकारी लगते ही पुलिस पहुंची और शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया। जांच में सामने आया है कि पुरैना के डाकबंगला के रहने वाले शशिकला मिश्रा अपने बेटे अश्वनी मिश्रा (30) को उसके काम पर छोड़ने के लिए सुबह करीब 8 बजे स्कूटी से ट्रांसपोर्ट नगर जा रही थीं। बस इसी दौरान डबरापारा तिराहे पर स्कूटी को टक्कर मार दी। पुलिस जब तक पहुंची मां-बेटे दोनों दम तोड़ चुके थे। उनके पास मिले आधार कार्ड से पहचान हो सकी। मतृक मां और बेटे के परिजनों को सूचित कर मौके पर बुलाया।
पुलिस वाहन से पिता-पुत्री सहित 3 की मौत
बता दें कि कुछ घंटे पहले ही छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में बुधवार रात एक और हादसा हुआ है। जहां पुलिस वाहन की टक्कर से बाइक में सवार पिता-पुत्री और महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई। बताया जाता है कि पुलिस जवान मारपीट के एक आरोपी को लेकर जा रहे थे। तभी भागने की फिराक में आरोपी ने वाहन की स्टेयरिंग घुमा दी, जिसके चलते वाहन बाइक से भिड़ गया।
दामाद की स्पॉट पर मौत वहीं पिता और बेटी नदी में जा गिरे
पुलिस के वाहन की टक्कर लगते ही बाइक चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी भाभी और उनके पिता नदी में जा गिरे। नदी में गिरने से दोनों की भी मौत हो गई। तीनों की पहचान सोमजी कड़ियाम (57), उसकी बेटी सुम्मी आंचला (30) और सुम्मी का देवर सामसाय आंचला (28) के रुप में हुई।