- Home
- States
- Chhattisgarh
- मां-बाप इकलौते बेटे की कर रहे थे शादी की तैयारी, अब बारात की जगह पिता कंधे पर निकालेगा सपूत की अर्थी
मां-बाप इकलौते बेटे की कर रहे थे शादी की तैयारी, अब बारात की जगह पिता कंधे पर निकालेगा सपूत की अर्थी
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, इंडियन आर्मी के जवान गणेश कुंजाम ने मंगलवार की रात आर्मी अस्पताल में इलाज के दौरान आखरी सांसें लीं। बता दें कि शहीद कांकेर जिले के कुरुटोला गांव का रहने वाला था। जवान शहीद गणेश को साल 2011 में भारतीय सेना में भर्ती हुए थे और एक महीने पहले ही उनको भारत-चीन सीमा पर पोस्टिंग मिली थी।
जवान के चाचा तिहारूराम ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि करीब एक महीने पहले आखिरी बार गणेश से बात हुई थी। तब उसने बताया था कि उसकी पोस्टिंग चीन बॉर्डर पर हो गई है। वह एक-दो महीने बाद घर आएगा।
जवान के शहादत की खबर से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। घरवालों के आंसू थमने का नाम ही नहीं ले रहे है, शहीद परिवार का इकलौता बेटा था। गांव में मातम पसरा हुआ है। गणेश कुंजाम की मां का रो-रोकर बुरा हाल है
जानकारी के मुताबिक, जब पिछली बार गणेश घर आया था तो उसकी शादी तय कर दी थी। घरवाले शादी की तैयारी भी कर रहे थे। लेकिन कोरोना वायरस चलते तारीख तय नहीं हो सकी थी। जवान अपनी शादी के लिए उत्साहित थे, लेकिन उससे पहले वह शहीद हो गया।