- Home
- States
- Chhattisgarh
- कोरोनावायरस: 26 मार्च को दुल्हन बनने वाली थीं यह डिप्टी कलेक्टर, लेकिन बदल लिया फैसला
कोरोनावायरस: 26 मार्च को दुल्हन बनने वाली थीं यह डिप्टी कलेक्टर, लेकिन बदल लिया फैसला
रायपुर, छत्तीसगढ़. कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने लगभग पूरी दुनिया में लॉक डाउन हो गया है। कई शहरों में बेवजह बाहर निकलकर अपनी मूर्खता का परिचय देने वालों को रोकने के लिए सरकार को कर्फ्यू लगाना पड़ा है। ऐसे में यह जरूरी हो जाता है कि आप संयम बरतें। कोरोना वायरस को हराना है, तो घरों में रहें। बहरहाल, लॉक डाउन के चलते लगभग सभी काम रोक दिए गए हैं। यहां तक कि शादियां भी कैंसल कर दी गई हैं। यह हैं डिप्टी कलेक्टर शीतल बंसल। छत्तीसगढ़ में भी रायपुर सहित सभी शहरों में धारा 144 लागू करके लॉक डाउन कर दिया गया है। इसे देखते ही इन्होंने अपनी शादी टाल दी है। यह शादी 26 मार्च को होनी थी। बता दें कि कि दुनिया के सभी 195 देश कोरोनावायरस की चपेट में हैं। कोरोनावायरस अब तक 16,510 लोगों की जान ले चुका है। 3 लाख 78 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। हालांकि अच्छी खबर यह है कि इसमें से 1 लाख से ज्यादा मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद(ICMR) के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 471 है।
- FB
- TW
- Linkdin