- Home
- States
- Chhattisgarh
- बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं है इस लेडी IPS की फैन फॉलोइंग, स्टाइल देख लड़के कहते थे- संजू बाबा
बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं है इस लेडी IPS की फैन फॉलोइंग, स्टाइल देख लड़के कहते थे- संजू बाबा
रायपुर. बुधवार को छत्तीसगढ़ कांग्रेस की महिला विधायक शकुंतला साहू से विवाद से चर्चा में आई लेडी IPS अंकिता शर्मा की फोटो और वीडियो वायरल हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस अफसर की खूब लोकप्रियता है। उनकी फैन फॉलोइंग किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं है। बता दें कि सिर्फ इंस्ट्राग्राम पर ही अंकिता के 50 हजार से ज्यादा फैन फॉलोइंग हैं। जबिक अकाउंट बने महज अभी 8 से 10 महीना ही हुआ है।
17

30 साल की अंकिता मूलत: दुर्ग की रहने वाली हैं। उन्होंने बताया था कि मेरा शुरू से आईपीएस बनने का सपना था जो दो साल पहले 2018 में तीसरे अटैम्प्ट में ये सपना सच हो गया
27
अंकिता शर्मा ने साल 2018 में यूपीएससी की परीक्षा में 203 रैंक हासिल की थी। अंकिता होम कैडर पाने वाली छत्तीसगढ़ की पहली महिला IPS बनी हैं।
37
अंकिता ने दुर्ग से ग्रेजुएशन करने के बाद एमबीए किया। फिर यूपीएससी की तैयारी के लिए दिल्ली चली गई। वहां छह महीने कोचिंग करने के बाद वापस आ गई और घर में सेल्फ स्टडी की।
47
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने अपनी जर्नी शेयर करते हुए बताया कि चौथी क्लास से ही मॉम मुझसे कहा करती थी कि बेटा तुम्हें बड़ी होकर किरण बेदी बनना है।
57
बता दें कि अंकिता के पिता राकेश शर्मा छत्तीसगढ़ के बिजनेसमैन हैं। जबकि मम्मी सविता शर्मा हाउसवाइफ हैं। अंकिता तीन बहने हैं।
67
अंकिता ने बताया था कि UPSC तैयारी के दौरान मेरी शादी हो गई थी। पति विवेकानंद शुक्ला आर्मी में मेजर हैं और वर्तमान में मुंबई में पोस्टेड हैं। ड्यूटी के दौरान पति का जम्मू-कश्मीर, हैदराबाद, झांसी जैसे शहरों में ट्रांसफर हुआ तब उनके साथ रहते हुए दो बार यूपीएससी दिया लेकिन सक्सेस नहीं मिली।
77
बता दें कि राज्य के इतिहास में पहली बार कोई महिला पुलिस ऑफिसर गणतंत्र दिवस परेड की कमान संभालती नजर आई थीं। 26 जनवरी को शहर के पुलिस परेड ग्राउंड में ट्रेनी आईपीएस अंकिता शर्मा परेड का नेतृत्व किया था।
Latest Videos