- Home
- States
- Chhattisgarh
- खेत में पड़ी नवजात बच्ची को काट रही थीं चींटियां, उसके संघर्ष को सलाम करने नाम रख दिया 'कंगना'
खेत में पड़ी नवजात बच्ची को काट रही थीं चींटियां, उसके संघर्ष को सलाम करने नाम रख दिया 'कंगना'
- FB
- TW
- Linkdin
चाइल्ड लाइन सदस्य बलजीत कुजूर ने बताया कि अगर बच्ची के बारे में कुछ देर और पता नहीं चलता, उसकी जिंदगी पर खतरा हो सकता था। उसकी चीखों ने ही खेत मालिक को सचेत किया।
आगे पढ़ें नवजात बच्चों से जुड़ी हुई कुछ अन्य घटनाएं..
इंदौर, मध्य प्रदेश. महिला थाना पुलिस ने नवजात बच्चों को गायब करके उन्हें बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। ईवा वेलफेयर सोसायटी के साथ संयुक्त कार्रवाई करके पुलिस ने 10 दिन की बच्ची को बेचने निकले एक कपल को गिरफ्तार किया है। ये बच्ची का सौदा 1.20 लाख रुपए में करना चाहते थे।दोनों आरोपी मेडिकल स्टाफ हैं। इसलिए आशंका है कि बच्ची किसी अस्पताल से लेकर आए। पढ़िए पूरी कहानी...
बच्ची को गिरोह से जब्त करने के बाद पुलिसकर्मी स्वाती पाठक चेकअप के लिए उसे गोद में उठाकर अस्पताल पहुंचीं। इस दौरान जब वो बच्ची को देखकर मुस्कराईं, तो वो भी मुस्कराकर उन्हें टुकुर-टुकुर देखने लगी। सीएमएचओ डॉ. राम नरेश कुशवाह ने बताया कि बच्ची स्वस्थ्य है। आगे पढ़ें इसी खबर के बारे में...
एनजीओ ईवा वेलफेयर सोसायटी ने महिला थाना पुलिस को शिकायत की थी कि एक कपल नवजात को बेचने घूम रहा है। इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाया और खरीददार बनकर आरोपियों को दबोच लिया। आगे पढ़ें इसी खबर के बारे में...
यह आरोपी है नंदा नगर की ही रहने वाली शिल्पा पत्नी मनीष तेलंग। यह भी मेडिकल स्टाफ से जुड़ी है। आगे पढ़ें इसके साथी के बारे में...
यह है आरोपी बबूल उर्फ तेजकरण पुत्र हेमराज ठक्कर। ये नंदा नगर में रहता है। आरोपी पेश से मेडिकल स्टाफ है।