- Home
- World News
- Modi Italy Visit: रोम-रोम में भारत; रोम-रोम में राम: इटली में दिखी हिंदुस्तान की अनूठी झलक, देखें कुछ PICS
Modi Italy Visit: रोम-रोम में भारत; रोम-रोम में राम: इटली में दिखी हिंदुस्तान की अनूठी झलक, देखें कुछ PICS
- FB
- TW
- Linkdin
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इटालियन कॉन्ग्रिगेशन फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस (इस्कॉन) के प्रतिनिधियों सहित विभिन्न संगठनों के समुदाय सदस्यों से भेंट करते हुए वार्तालाप किया। प्रधानमंत्री ने इटली में भगवद गीता के संदेश के प्रसार सहित विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में उनके योगदान की सराहना भी की। इस दौरान मोदी को रामायण भेंट की गई।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इटली के विश्वविद्यालयों के भारतविदों तथा संस्कृत विशेषज्ञों से मुलाकात की और बातचीत की। प्रधानमंत्री ने भारतीय संस्कृति, साहित्य और योग व आयुर्वेद में उनकी रुचि पर विशेष ध्यान दिया तथा भारत और इटली के बीच संबंधों को मजबूत करने में उनके द्वारा निभाई गई भूमिका की सराहना की।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इटली के हिंदू संघ-सनातन धर्म संघ के प्रतिनिधियों सहित विभिन्न संगठनों के समुदाय सदस्यों से भेंट करते हुए उनके साथ वार्तालाप किया। प्रधानमंत्री ने इटली में भारतीय संस्कृति के प्रचार-प्रसार में उनके द्वारा निभाई गई भूमिका की सराहना भी की।
मोदी ने tweet करके लिखा-कल शाम(29 अक्टूबर) रोम में, इटली में भारतीय डायस्पोरा(प्रवासियों) के सदस्यों, जो भारत के बारे में अध्ययन कर रहे हैं और जिन्होंने वर्षों से हमारे देश के साथ घनिष्ठ संबंध विकसित किया है, के साथ मेरी अच्छी बातचीत हुई। विविध विषयों पर उनके विचार सुनकर बहुत अच्छा लगा।
बता दें कि जब मोदी इटली पहुंचे, तो जय श्री राम के नारे भी लगे। 3 महिलाओं ने शिव तांडव स्त्रोतम गाया। इनमें 2 महिलाएं इटली की नागरिक थीं। पीएम मोदी ने भी इनके साथ ओम नम: शिवाय, जय श्रीराम और भारत जिंदाबाद के नारे लगाए। भारतीय समुदाय से मिलकर काफी खुश नजर आए।
30 और 31 अक्टूबर को G20 राष्ट्राध्यक्षों और शासनाध्यक्षों का शिखर सम्मेलन (G20 summit) होगा। यह सम्मेलन यूरो (EUR district) में होने जा रहा है। सम्मेलन को देखते हुए यहां सुरक्षा व्यवस्थ बेहद कड़ी रखी गई है। करीब 10 वर्ग किमी क्षेत्र सील कर दिया गया है। 5000 से अधिक सुरक्षाबल तैनात किए गए है।