- Home
- Sports
- Cricket
- 22 साल पहले आज के दिन ही सचिन ने उड़ाए थे वार्न के होश, रेतीले तूफान के बीच लगाया था शानदार शतक
22 साल पहले आज के दिन ही सचिन ने उड़ाए थे वार्न के होश, रेतीले तूफान के बीच लगाया था शानदार शतक
- FB
- TW
- Linkdin
ICC ने भी सचिन को इस पारी के लिए शुभकामनाएं दी हैं। इस मैच में शेन वार्न जैसे गेंदबाज सचिन के सामने बेबस नजर आए थे।
इस मैच के बीच में रेतीला तूफान भी आया था और इस वजह से थोड़ी देर के लिए मैच रुका था।
रेतीला तूफान रुकने के बाद सचिन का तूफान आया पर यह तूफान भी भारत को मैच नहीं जिता सका।
इस मैच में भारत को 46 ओवर में 276 रनों का लक्ष्य मिला था, पर भारत 250 रन ही बना पाया था।
हार के बाद भी भारत ने कोला कप के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया था, क्योंकि उसका नेट रन रेट न्यूजीलैंड से बेहतर था।
इसके बाद फाइनल में भी भारतीय टीम ने शानदार खेल दिखाया और खिताब अपने नाम किया था।
ऑस्ट्रेलिया के माइकल वेबन ने इस मैच में 101 रनों की नाबाद पारी खेली थी और अपनी टीम के स्कोर को 284 तक ले गए थे।
सचिन ने इस मैच में शेन वार्न की जमकर पिटाई की थी। इस मैच में उन्हें कोई विकेट भी नहीं मिला था।
ऑस्ट्रेलिया के मार्क वॉ ने इस मैच में 81 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी।
रेत के तूफान के बीच लगाया गया यह शतक सचिन की सबसे बेहतरीन पारियों में से एक है। भले ही सचिन टीम को यह मैच नहीं जिता पाए थे, पर भारत को फाइनल में पहुंचाने में उनका पूरा योगदान था।