- Home
- Sports
- Cricket
- न्यूजीलैंड दौरे पर गई पाकिस्तानी टीम के 6 खिलाड़ी निकले कोरोना पॉजिटिव, क्वारेंटीन के नियम तोड़ कर रहे थे मनमानी
न्यूजीलैंड दौरे पर गई पाकिस्तानी टीम के 6 खिलाड़ी निकले कोरोना पॉजिटिव, क्वारेंटीन के नियम तोड़ कर रहे थे मनमानी
स्पोर्ट्स डेस्क: कोरोना महामारी के कारण काफी समय से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर बैन लगा हुआ था। हालांकि, तमाम क्वारेंटाइन नियमों को मानने और बायो बबल में रहने के कारण पूरी सीरीज अच्छे से बीत गई। इसके बाद से इंटरनेशनल क्रिकेट जगत में हलचल देखने को मिली। इसी बीच पाकिस्तानी क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के साथ मैच खेलने के लिए रवाना हुई। हालांकि, पाकिस्तानी क्रिकेटर्स ने कोरोना में भी लापरवाही दिखाई, जिस वजह से उनकी टीम के 6 सदस्य कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। हालांकि, उनके नाम की घोषणा नहीं की गई। ये सभी अब आइसोलेट रहेंगे। साथ ही उन्हें अभ्यास से भी रोक दिया गया है। इस बीच न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने इसे लेकर पाकिस्तानी टीम को जमकर लताड़ भी लगाई...
- FB
- TW
- Linkdin
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम काफी लंबे वक्त के बाद सीरीज खेलने के लिए न्यूजीलैंड गई है। बाबर आजम की अगुवाई में 53 सदयों की पाकिस्तानी टीम न्यूजीलैंड पहुंची है। वहां पहुंचने के बाद उन्हें क्वारेंटाइन रहना था।
लेकिन टीम ने नियमों की धज्जियां उड़ा दी। अब खबर सामने आई है कि टीम के 6 सदस्य कोरोना पॉजिटिव हैं। इस वजह से उन्हें आइसोलेट कर दिया गया है। साथ ही टीम के अभ्यास पर भी रोक लगा दी गई है।
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तानी क्रिकेटर्स को उनके गैर जिम्मेदार रवैये के लिए लताड़ लगाई। साथ ही सभी खिलाड़ियों को अंतिम चेतावनी भी दी गई है। सभी को 14 दिन के लिए क्वारेंटाइन में रखा गया है।
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड द्वारा जारी बयान में कहा गया कि पॉजिटव खिलाडियों में दो पहले से कोरोना संक्रमित थे जबकि इनसे मिलने से दो नए केस सामने आए हैं। सभी को आइसोलेट कर दिया गया है।
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि पाकिस्तानी टीम को चेतावनी दी गई है। उनके कुछ खिलाड़ियों ने प्रोटोकॉल को तोड़ा है। ये कैमरे में कैद हुआ है। अब अगली सूचना तक सभी खिलाड़ियों को कमरे में ही रहना है।
पाकिस्तानी टीम फिलहाल अभ्यास नहीं करेगी। टीम को न्यूज़ीलैंड टीम के साथ कोरोना के प्रोटोकॉल्स समझाए जाएंगे। बता दें कि उन्हें पहले ही दिन रूम से बाहर टहलते हुए सीसीटीवी में कैद किया गया था।
न्यूजीलैंड के स्वास्थ्य महानिदेशक ने कहा कि महामारी के बीच खेल हो रहे हैं ये अच्छी बात है लेकिन जरुरी नियमों की अनदेखी नहीं की जा सकती। पाकिस्तानी टीम को अंतिम चेतावनी दे दी गई है। अब किसी भी नियम की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।