- Home
- Sports
- Cricket
- Andrew Symonds birth anniversary: बिग बॉस के घर में ऐसे कटे थे इस खिलाड़ी के दिन, बेलनी पड़ी थी रोटियां
Andrew Symonds birth anniversary: बिग बॉस के घर में ऐसे कटे थे इस खिलाड़ी के दिन, बेलनी पड़ी थी रोटियां
- FB
- TW
- Linkdin
एंड्रयू साइमंड्स एक ऑस्ट्रेलियाई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर थे, जिन्होंने एक बल्लेबाजी ऑलराउंडर के रूप में तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेला। उन्हें सभी लोग "रॉय" के नाम से जानते थे। पिछले महीने 15 मई 2022 को टाउंसविले में एक कार एक्सीडेंट में एंड्रयू साइमंड्स का निधन हो गया था। उनकी मौत से हर कोई शौक था। आज उनकी 46वीं बर्थ एनिवर्सरी है।
ऑस्ट्रेलिया से होने के बाद भी एंड्रयू साइमंड्स की लोकप्रियता भारत में काफी ज्यादा थी। इसी के चलते उन्होंने बिग बॉस सीजन 5 में भी हिस्सा लिया था और करोड़ों लोगों के दिल जीत लिया था।।
बता दें कि एंड्रयू साइमंड्स 2011 में बिग बॉस सीजन 5 में वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर शो में आए थे और लगभग 2 हफ्ते तक इसी घर में रहे थे।
बिग बॉस के घर में एंड्रयू की दोस्ती सनी लियोनी के साथ बेहद खास थी। दोनों ने एक साथ खूब अच्छे पल बिताए थे।
इस दौरान एक टास्क में एंड्रयू साइमंड्स बॉलीवुड एक्टर की तरह गाना गाते भी नजर आए थे। जिसमें उन्हें कुछ महिला कंटेस्टेंट्स को इंप्रेस करना था वैसे तो उन्हें हिंदी नहीं आती थी लेकिन उन्होंने टूटी-फूटी हिंदी में जो परफॉर्मेंस दी, उसे देखकर हर कोई इंप्रेस हो गया था। उन्होंने आमिर खान और रानी मुखर्जी का गाना 'आती क्या खंडाला' गया था।
बिग बॉस का घर सेलिब्रिटी से क्या कुछ नहीं कराता है। खुद एंड्रयू साइमंड्स को बिग बॉस के घर में रहने के दौरान कई सारे काम करने पड़े थे। उन्होंने यहां रोटी बनाना भी सीखा था। हालांकि, उनकी टेढ़ी-मेढ़ी और टूटी-फूटी रोटी देखकर फैंस खूब हंसे थे।
लगभग 2 हफ्ते तक गेस्ट के रुप में बिग बॉस के घर में रहे एंड्रयू साइमंड्स को दर्शकों का खूब प्यार मिला था और उन्हें देखना भी बेहद दिलचस्प था। बता दें कि बिग बॉस का सीजन 5 बेहद इंटरेस्टिंग था और इसकी टीआरपी उस समय सबसे ज्यादा रही थी।
दूसरी ओर एंड्रयू साइमंड्स के क्रिकेट करियर की बात की जाए तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 198 वनडे मैच में 5088 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 133 विकेट भी लिए। जबकि 26 टेस्ट मैचों में उन्होंने 1462 रन बनाए थे। वहीं, 14 टी20 मैच में उनके नाम 337 और 39 आईपीएल मैच में उनके नाम 974 रन है।
यह भी पढ़ें क्रिकेट वर्ल्ड कप से बाहर हो सकता है पाकिस्तान, इन 3 टीमों पर भी संकट के बादल, जानें क्या है वजह?
India v/s SA Cricket series: चोटिल कप्तान केएल राहुल सीरीज से बाहर, पंत संभालेंगे टीम इंडिया की कमान