- Home
- Sports
- Cricket
- शमी की पत्नी हसीन जहां का शॉर्ट ड्रेस में नया वीडियो, लिखा- 'तैयार हो जाओ जलने और खुजलाने के लिए'
शमी की पत्नी हसीन जहां का शॉर्ट ड्रेस में नया वीडियो, लिखा- 'तैयार हो जाओ जलने और खुजलाने के लिए'
- FB
- TW
- Linkdin
हसीन जहां ने हाल के दिनों में एक के बाद एक कई वीडियो शेयर किए हैं। लेकिन कुछ लोग उन्हें बस इसलिए ट्रोल कर रहे हैं कि रमजान महीने में वे शॉर्ट ड्रेस में क्यों वीडियो शेयर कर रही हैं।
हालांकि उन्होंने ऐसे लोगों को पहले भी जवाब दिया है। एक वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था। मैं चाहे कुछ भी करू, मेरी अपनी जिंदगी है। मैं चाहे नाचूं मैं चाहे गाऊं किसी को इससे क्या मतलब।
लेकिन ट्रोलर्स हैं कि मानते नहीं। हसीन जहां के हरेक वीडियो पर उन्हें रमजान याद दिलाया जाता है। लेकिन हसीन भी शांत रहने वालों में से नहीं हैं। वे ट्रोलर्स को कमेंट में तो जवाब नहीं देती पर रोज एक नया वीडियो डाल कर उसके कैप्शन से उनपर निशाना जरूर साधती हैं। इस वीडियो में उन्होंने लिखा है, ' तैयार हो जाओ जलने के लिए और खुजलाने के लिए'
उन्होंने सबसे पहले इसकी शुरुआत 'दम मारो दम' गाने पर डांस वीडियो शेयर कर किया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर इसे शेयर करते हुए लिखा। 'दुनिया की परवाह करे क्यों'
इस वीडियो पर उन्हें सबसे ज्यादा ट्रोल किया गया। इसके जवाब में उन्होंने एक तस्वीर पोस्ट कर शायराना अंदाज में लिखा, 'फानूस बनकर जिसकी हिफाजत हवा करे, वो शमा क्या बुझे जिसे रौशन खुदा करे'
हसीन इतने पे ही नहीं रुकीं। उन्होंने एक वीडियो और शेयर किया जिसमें उन्होंने 'कोई रोक सके तो रोक ले' गाने पर डांस किया और साथ ही कैप्शन में भी यही लिखा।
अगले दिन उन्होंने 'दिल तू ही बता' गाने पर डांस करते हुए एक और वीडियो शेयर किया। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा 'हाथी गुजरता है तो कुत्ते भौंकते हैं। लेकिन हाथी चाल नहीं बदलता।'
इसके अगले दिन भी उन्होंने एक और वीडियो शेयर किया। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'मैंने आग लगा दी है अब तुम फटते रहो।'
बतादें कि हसीन जहां ने पहले भी ट्रोलर्स को आड़े हाथों लेते हुए कहा था कि कुछ लोग पाक माह की आड़ में अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। ऐसे लोग हमें ये बताएं की रमजान महीने में आप गैर औरत के सोशल मीडिया अकाउंट में झांक ही क्यों रहे हैं।
एक वीडियो को तो शेयर करते हुए हसीन जहां ने लिखा। 'बोल पापड़ ले झापड़, बोल आंटा खा चांटा' इसके साथ ही उन्होंने एक फ्री ओपिनियन भी दिया है। इसमें उन्होंने कहा 'खुजली करने वाले b-tex लगा ले।'