- Home
- Sports
- Cricket
- विराट कोहली से मिलने मीलों दूर पहुंची वाइफ अनुष्का लेकिन इस वजह से दोनों को रहना पड़ा अलग-अलग
विराट कोहली से मिलने मीलों दूर पहुंची वाइफ अनुष्का लेकिन इस वजह से दोनों को रहना पड़ा अलग-अलग
- FB
- TW
- Linkdin
शनिवार को बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने अपना ऑफिशल इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिसमें वह इन दिनों किस तरह अपने पति से दूर रह रही है उसका जिक्र उन्होंने किया हुआ है।
(photo source- instagram)
दअसल, इन 4 तस्वीरों को अनुष्का शर्मा ने क्लिक किया है, जहां विराट उनसे दूसरे हैं लेकिन उन पर प्यार लुटा रहे हैं। ये फोटो दुबई के होटल द8 की है। 2 फोटो होटल रूम का बालकनी से क्लिक की गई है। वहीं, 2 तस्वीरों में विराट एक गार्डन में हैं।
(photo source- instagram)
फोटो शेयर कर अनुष्का ने प्यारा सा कैप्शन लिखा कि, 'इन दो कैप्शन के बीच चयन नहीं कर सका - बायो बबल लाइफ क्वारंटीन टाइम दिल को प्यार और प्यार बनाता है #ओह, आप समझ गए!' (Couldn’t choose between these two captions - Quarantine makes the heart fonder & Love in the time of bubble life #OhWell, you get the point!)
(photo source- instagram)
इन तस्वीरों में विराट कोहली बालकनी से ही अनुष्का को हाय कर रहे हैं, क्योंकि फिलहाल अनुष्का को 7 दिन का क्वारंटीन पीरियड पूरा करना है। इसके बाद ही वह अपने पति से मिल सकेंगी।
(photo source- instagram)
विराट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। अब तक 18 लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं तो वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस रणवीर सिंह में लिखा कि 'क्या यार..' वहीं, टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने लिखा कि 'मुझे महसूस हो रहा है।'
(photo source- instagram)
बता दें कि, पिछले कुछ समय से विराट और अनुष्का एक दूसरे से अलग अलग रह रहे हैं। जहां, एक तरफ विराट अपनी आईपीएल टीम आरसीबी के साथ यूएई में थे, तो अनुष्का ने बेटी होने के बाद अपनी एक्टिंग की दुनिया में दोबारा कदम रखा और वह मुंबई में शूटिंग के लिए बीजी थी।
(photo source- instagram)
हालांकि, अब विराट और अनुष्का एक साथ यूएई में है। कहा जा रहा है कि टी 20 वर्ल्ड कप के दौरान वह यूएई में ही रहेंगी और कोहली के साथ-साथ उनकी टीम का हौसला भी बढ़ाएगी। ये पूरा टूर्नामेंट 17 अक्टूबर से 16 नवंबर तक यूएई और ओमान में चलेगा।
(photo source- instagram)
ये भी पढ़ें- साक्षी धोनी से लेकर धनाश्री तक इन 8 खूबसूरत हसीनाओं ने लगाए IPL 2021 में ग्लैमर का तड़का