- Home
- Sports
- Cricket
- ढीला सा पैंट और हूडी पहने अनुष्का ने शेयर की फोटो, फैन ने बोला- विराट के कपड़े पहन लिए क्या
ढीला सा पैंट और हूडी पहने अनुष्का ने शेयर की फोटो, फैन ने बोला- विराट के कपड़े पहन लिए क्या
- FB
- TW
- Linkdin
अनुष्का की स्माइलिंग फोटो
शनिवार को अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक खूबसूरत फोटो शेयर की है, जिसमें वे मुस्कुराते हुए नजर आ रही हैं। इस फोटो के पीछे एजेस बाउल स्टेडियम (Ageas Bowl Stadium) नजर आ रहा है, जहां भारत और इंग्लैंड के बीच WTC का फाइनल मैच होना है।
विराट को दी इस चीज की छूट
बता दें कि इस समय विराट कोहली और अनुष्का शर्मा अपनी बेटी के साथ होटल रूम में क्वारंटीन हैं। इस बीच इसका ज्रिक अनुष्का ने अपनी फोटो में भी किया और लिखा कि- 'काम घर पर न लाने का नियम कुछ समय के लिए विराट पर लागू नहीं होगा #QuarantineAtTheStadium.'
वायरल हुई अनुष्का की फोटो
इस फोटो में अनुष्का कैजुअल लुक में ढीला सा जॉगर्स और हूडी पहने नजर आ रही हैं। महज 17 घंटे में उनकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और 27 लाख से ज्यादा लोग इसपर अपना रिएक्शन दे चुके हैं। अनुष्का का कूल अंदाज को देख प्रियंका चोपड़ा समेत कई सिलेब्स ने फोटो पर कमेंट किया। वहीं, एक यूजर ने अनुष्का से पूछा कि 'क्या विराट के कपड़े पहन लिए हैं?' बता दें कि एक इंटव्यू के दौरान उन्होंने बताया था, कि प्रेग्नेंसी के दौरान उन्होंने अपने पति के कपड़े पहने थे।
विकट्री दिखाते कोहली की फोटो
इससे पहले शुक्रवार को एजेस बाउल के सुंदर व्यू को शेयर करते हुए विराट कोहली ने हाथों से विकट्री का साइन दिखाते हुए अपनी फोटो शेयर की थी। जिसमें बैकग्राउंड में स्टेडियम की हरी-भरी घास नजर आ रही थी। कोहली ने अपनी स्टोरी को कैप्शन दिया गया था- '@theageadbowl'।
बेटी संग वायरल हुई थी तस्वीर
बुधवार को अनुष्का को विराट और उनकी बेटी वामिका के साथ एयरपोर्ट जाते हुए देखा गया था। तस्वीरों में अनुष्का ने वामिका को ग्रे बेबी कैरियर में अपनी गोद में लिया था और बेटी का फेस कवर करके रखा था। वहीं, अनुष्का और विराट दोनों ही मास्क लगाए नजर आए थे।
एजेस बाउल में खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम के खिलाड़ी उसी स्टेडियम से सटे हुए होटल में रुके हैं, जहां 18 जून से 22 जून तक WTC का फाइनल खेला जाना है। वहीं, 23 जून का दिन रिजर्व रखा गया है। यहां पर क्वारंटीन रहने के दौरान टीम को प्रैक्टिस करने की छूट दी गई है। खिलाड़ियों ने अपनी ट्रेनिंग शुरू कर दी है।