- Home
- Sports
- Cricket
- विराट कोहली से 23 गुना से कम सैलरी पाती हैं भारतीय महिला टीम की कप्तान, इन प्लेयर्स को मिलते हैं सिर्फ 10 लाख
विराट कोहली से 23 गुना से कम सैलरी पाती हैं भारतीय महिला टीम की कप्तान, इन प्लेयर्स को मिलते हैं सिर्फ 10 लाख
स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बुधवार को सीनियर महिला टीम (Senioe Women's Cricket Team) के लिए सालाना कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा की। बीसीसीआई ने कुल 19 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। जिन्हें उनकी ग्रेड की हिसाब से सैलरी दी जाएगी। नया कॉन्ट्रैक्ट अक्टूबर 2020 से सितंबर 2021 के लिए है। यहां बीसीसीआई ने महिलाओं को 3 ग्रेड में बांटा हैं। ग्रेड ए में 3, ग्रेड बी में 10 और ग्रेड सी में 6 खिलाड़ी शामिल हैं। पुरुष खिलाड़ियों के टॉप ग्रेड यानी ग्रेड ए+ की बात करें तो उन्हें 7 करोड़ रुपये मिलते हैं, जबिक महिला खिलाड़ियों के टॉप ग्रेड को उनसे 6.5 करोड़ रुपये कम मिलते हैं। आइए आपको बताते हैं, कि इन खिलाड़ी को कितनी सैलरी मिलती हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
कप्तानों की सैलरी में 23 गुना का फर्क
भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज टेस्ट और वनडे मैचों में महिला टीमों की कप्तानी करती हैं, उन्हें बीसीसीआई की लिस्ट में बी ग्रेड में रखा गया है। उनकी सालाना इनकम महज 30 लाख रुपये हैं, जबकि पुरुष टीम के कप्तान विराट कोहली A+ ग्रेड में हैं और उनकी सालाना सैलरी 7 करोड़ रुपये हैं। इस हिसाब से विराट को मिताली से 23 गुना से ज्यादा सैलरी मिलती हैं।
3 खिलाड़ियों को मिलेंगे 50 लाख रुपये
T20 इंटरनेशनल कप्तान हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और पूनम यादव को A ग्रेड में शामिल किया गया है। यह महिलाओं के लिए सबसे टॉप ग्रेड हैं। इन तीनों खिलाड़ियों को पुरुष की टॉप टीम से 6.5 करोड़ रुपये कम यानी की 50 लाख रुपये दिए जाएंगे।
10 खिलाड़ियों को मिलेंगे 30 लाख रुपये
ग्रेड B कॉन्ट्रैक्ट वाले 10 खिलाड़ियों को हर साल 30 लाख रुपये मिलेंगे। इस लिस्ट में मिताली राज, झूलन गोस्वामी, दीप्ति शर्मा, पूनम राउत, राजेश्वरी गायकवाड़, शेफाली वर्मा, राधा यादव, शिखा पांडे, तानिया भाटिया और जेमिमा रोड्रिग्ज को शामिल किया गया है।
6 खिलाड़ियों की कमाई 10 लाख
मानसी जोशी, अरुंधति रेड्डी, पूजा वस्त्रकर, हरलीन देओल, प्रिया पुनिया और ऋचा घोष को ग्रेड C शामिल किया गया है। जिनकी सालाना कमाई 10 लाख रुपये हैं।
इन खिलाड़ियों को मिली इंक्रीमेंट
बीसीसीआई की लिस्ट में पहली बार ऋचा घोष को जगह दी गई है। उन्हें 10 लाख रुपये दिया जाएगा। वहीं, शेफाली वर्मा, पूनम राउत, राजेश्वरी गायकवाड़ के ग्रेड में बढ़ोतरी हुई है। उन्हें ग्रेड C से ग्रेड Bमें प्रमोट किया गया है।
दोनों टीमों की सैलरी में अंतर
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड दुनिया का सबसे अमीर बोर्ड है। हर साल यहां खिलाड़ियों को इंक्रीमेंट दिया जाता है। अप्रैल 2021 में बीसीसीआई ने 28 पुरुष खिलाड़ियों को इंक्रीमेंट दिया था। जिसमें ए+ ग्रेड वाले को 7 करोड़, ए ग्रेड वाले को 5 करोड़, बी ग्रेड वाले को 3 करोड़ और सी ग्रेड वाले को सालाना 1 करोड़ रुपए मिलते हैं। वहीं महिला खिलाड़ियों की बात करें तो सिर्फ 19 को अनुबंध मिला है, जिसमें पुरुषों की तुलना में उन्हें काफी कम सैलरी दी जी रही है।
हाल ही में लगा था भेदभाव का आरोप
इंग्लैंड टूर पर जाने से पहले भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी 19 मई को मुंबई में क्वारंटीन हो गए हैं। इससे पहले सभी लोगों का कोविड टेस्ट होना जरूरी था। ऐसे में बीसीसीआई पर आरोप लगा था, कि उन्होंने पुरुष खिलाड़ियों के लिए कोविड-19 टेस्ट की व्यवस्था घर पर ही कर दी थी, जबकि महिला खिलाड़ियों को खुद टेस्ट कराने को कहा था। हालांकि, विवाद बढ़ता देख मिताली राज और हरमनप्रीत कौर ने बोर्ड का बचाव किया था।
अगले महीने इंग्लैंड की महिलाओं से होगा मुकाबला
भारत की महिला टीम पुरुष टीम के साथ ही यूके की यात्रा करने के लिए तैयार हैं। वे 2 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे। जहां भारतीय महिला टीम एक टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों में इंग्लैंड की महिलाओं से भिड़ेंगी।
टेस्ट और वनडे के लिए भारतीय टीम
मिताली राज (कप्तान), स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर (उपकप्तान), पूनम राउत, प्रिया पूनिया, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रॉड्रिग्स, शेफाली वर्मा, स्नेह राणा, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), इंद्राणी रॉय (विकेटकीपर), झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, पूनम यादव, एकता बिष्ट और राधा यादव।
टी20 सीरीज के लिए महिला टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), दीप्ति शर्मा, जेमिमा रॉड्रिग्स, शेफाली वर्मा, ऋचा घोष, हर्लिन देओल, स्नेह राणा, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), इंद्राणी रॉय (विकेटकीपर), शिखा पांडे, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, पूनम यादव, एकता बिष्ट, राधा यादव और सिमरन दिल बहादुर।