...तो अब नहीं होगी वापसी, क्या कोरोना वायरस की वजह से खत्म हुआ धोनी का करियर?
| Published : Mar 22 2020, 08:11 PM IST / Updated: Mar 22 2020, 09:18 PM IST
...तो अब नहीं होगी वापसी, क्या कोरोना वायरस की वजह से खत्म हुआ धोनी का करियर?
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
110
धोनी ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 2019 वर्ल्डकप में खेला था। इस मैच में धोनी रन आउट हुए थे।
210
2019 वर्ल्डकप के बाद से धोनी क्रिकेट से दूर हैं। उन्होंने नेट में प्रैक्टिस जरूर की है, पर कोई मैच नहीं खेला है।
310
धोनी के साथी खिलाड़ी हरभजन सिंह ने भी कहा था कि धोनी खुद अब इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेलना चाहते हैं। वो IPL के लिए प्रैक्टिस कर रहे हैं।
410
धोनी ने अभी तक संन्यास का एलान नहीं किया है, जिससे उनके फैंस अभी भी उनकी वापसी की उम्मीद लगाकर बैठे हैं।
510
हालांकि, चेन्नई सुपरकिंग्स के मालिक ने साफ कहा था कि अगले साल भी धोनी ही टीम के कप्तान होंगे और चेन्नई के लिए खेलते रहेंगे।
610
धोनी के भारतीय टीम से बाहर होने के बाद ऋषभ पंत और लोकेश राहुल टीम इंडिया में विकेटकीपर की जगह के सबसे प्रबल दावेदार हैं।
710
टीम मैनेजमेंट ने पंत पर हमेशा से ही पूरा भरोसा जताया है, पर पंत ने अपनी प्रतिभा के अनुरूप कभी प्रदर्शन नहीं किया।
810
लोकेश राहुल ने कम मैचों में ही अपनी उपयोगिता साबित की है और भविष्य में उन्हें धोनी की जगह भारतीय टीम में मुख्य विकेटकीपर की जिम्मेदारी मिल सकती है।
910
एक शानदार विकेटकीपर और बेहतरीन कप्तान होने के साथ-साथ धोनी लाजवाब बल्लेबाज भी हैं। ये तीनों बातें किसी एक खिलाड़ी में मिलना बहुत मुश्किल है।
1010
आखिरी के ओवरों में धोनी ने अपनी शानदार पारियों से भारत को जिस तरह मैच जिताए हैं वैसा फिर से करना किसी भी खिलाड़ी के लिए मुश्किल होगा।