- Home
- Sports
- Cricket
- कोरोना वरियर्स: 2007 में पाकिस्तान को चटाई थी धूल, अब कोरोना के खिलाफ जंग में शामिल हुआ यह चैंपियन खिलाड़ी
कोरोना वरियर्स: 2007 में पाकिस्तान को चटाई थी धूल, अब कोरोना के खिलाफ जंग में शामिल हुआ यह चैंपियन खिलाड़ी
नई दिल्ली. 2007 T-20 वर्ल्डकप में ऐतिहासिक ओवर डालकर भारत को विश्वविजेता बनाने वाले तेज गेंदबाज जोगिंदर शर्मा इन दिनों कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं। जोगिंदर फिलहाल हरियाणा पुलिस में हैं और कोरोना के खिलाफ लोगों में जागरुकता फैला रहे हैं। उनके जोश और जज्बे को देखते हुए ICC ने भी उनको सलाम किया है और सोशल मीडिया पर इश चैंपियन खिलाड़ी की तारीफ की है। जोगिंदर ने 2007 वर्ल्डकप के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी ओवर फेंका था। उस समय तक पाकिस्तान के 9 विकेट गिर चुके थे, पर मिसबाह उल हक क्रीज पर जमे हुए थे। आखिरी ओवर में जोगिंदर ने उनका विकेट लेकर भारत को पहले T-20 वर्ल्डकप का चैंपियन बना दिया था।
| Published : Mar 29 2020, 02:31 PM IST
कोरोना वरियर्स: 2007 में पाकिस्तान को चटाई थी धूल, अब कोरोना के खिलाफ जंग में शामिल हुआ यह चैंपियन खिलाड़ी
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
110
ICC ने जोगिंदर की फोटो शेयर करते हुए लिखा "2007 वर्ल्डकप हीरो, 2020 दुनिया का असली हीरो। क्रिकेट के बाद पुलिसकर्मी के रूप में जोगिंदर शर्मा वैश्विक स्वास्थ्य तबाही में अपना काम बखूबी कर रहे हैं।"
210
जोगिन्दर शर्मा हरियाणा पुलिस में डीएसपी के पद पर हैं। कोरोना के संक्रमण के बीच जोगिंदर पूरी लगन के साथ अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं।
310
ICC ने उनकी तारीफ करते हुए ट्विटर पर उनकी दो फोटो शेयर की है। पहली फोटो में वो मिस्बाह का विकेट लेने के बाद जश्न मना रहे हैं, जबकी दूसरी फोटो में वो पुलिसकर्मी के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं।
410
लॉकडाउन के बीच जोगिंदर शर्मा लोगों से घर के अंदर रहने की अपील कर रहे हैं।
510
जोगिंदर ने खुद ट्वीट करते हुए बताया था कि वो 2007 से हरियाणा पुलिस में काम कर रहे हैं, पर पहली बार उनके सामने ऐसी चुनौती आई है।
610
जोगिंदर शर्मा ने बताया था कि कोरोना की महामारी के बीच उनकी ड्यूटी सुबह 6 बजे ही शुरू हो जाती है।
710
इस दौरान उनको लोगों को घरों अंदर रखना, उनको जरूरी मेडिकल सुविधाएं देना और जागरुक करना शामिल है।
810
2007 में भारत के विश्वविजेता बनने के बाद जोगिंदर शर्मा को ईनाम के तौर पर यह नौकरी दी गई थी।
910
जोगिंदर शर्मा ने अपने अखिरी ओवर में पाकिस्तान का आखिरी विकेट लेकर भारत को 5 रनों से जीत दिलाई थी।
1010
जोगिंदर शर्मा धोनी के डेब्यू मैच में खेलने वाले खिलाड़ियों में भी शामिल थे। हालांकि 2007 वर्ल्डकप के अलावा जोगिंदर अपने करियर में बहुत अच्छा नहीं कर पाए।