- Home
- Sports
- Cricket
- न्यूड तस्वीर के साथ लगे आरोपों पर शमी ने मांगे थे सबूत, अब नए वीडियो के साथ आया हसीन जहां का जवाब
न्यूड तस्वीर के साथ लगे आरोपों पर शमी ने मांगे थे सबूत, अब नए वीडियो के साथ आया हसीन जहां का जवाब
- FB
- TW
- Linkdin
हसीन जहां ने अपने इंस्टाग्राम पर एक नया डांस वीडियो साझा किया है। वीडियो के साथ उन्होंने लिखा- खुद को साबित करने के लिए जिंदगी बहुत छोटी है 😃😎। वीडियो शमी आरोपों को साबित करने वाले बयान के बाद आया है।
नए वीडियो में क्या है?
हालांकि हसीन जहां ने इसमें ना शमी का नाम लिया है न ही उनसे जुड़ी किसी घटना का जिक्र किया है। बावजूद इशारों-इशारों में ये क्रिकेटर को उनके जवाब की तरह ही है। हसीन जहां ने जो वीडियो साझा किया है वो एक गाने पर ग्रुप डांस परफॉर्मेंस है। गाने के बोल हैं- मुमताज तूने ही सदा दी है....। ये वीडियो गुरुवार को साझा किया गया है।
हसीन जहां ने क्या आरोप लगाए थे ?
इंस्टाग्राम पर शमी के साथ एक पुरानी सेमी न्यूड तस्वीर साझा करते हुए हसीन जहां ने कुछ लाइनें लिखी थीं। उन्होंने लिखा, "कल तू कुछ नहीं था तो मैं पाक थी, आज तू कुछ बन गया तो मैं नापाक हो गई। झूठ पर बुर्का डालकर बेपर्दा सच को मिटा सकता नहीं।"
इस तस्वीर के आने के बाद एक बातचीत में शमी ने सभी आरोपों को झूठा करार दिया। उन्होंने कहा- अगर उनके आरोप सच हैं तो वह (हसीन जहां) उन्हें साबित करें। शमी ने कहा कि अब हसीन जहां से उनका कोई वास्ता नहीं है।
बताते चलें कि हसीन जहां और शमी का विवाद पुराना है। ये 2018 में तब चर्चा में आया जब हसीन जहां ने क्रिकेटर पर पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगा दिया। इसमें शमी को जांच तक का सामना करना पड़ा था।
हसीन जहां मॉडलिंग में करियर बनाने की कोशिश में हैं। वे लगातार इंस्टाग्राम पर अपनी बोल्ड तस्वीरें और वीडियो साझा करती हैं। उनके कुछ वीडियो ने काफी सुर्खियां बटोरी हैं। हालांकि रमजान में उनके कई बोल्ड डांस पर कट्टरपंथियों ने आलोचना भी की।
लेकिन हालांकि हसीन जहां ने ट्रोल्स को जवाब देते हुए गैरऔरतों की तस्वीरों पर ताक-झांक न करें की नसीहत दे डाली। बताते चलें कि शमी संग हसीन जहां की दूसरी शादी थी। उनके पहले पति पश्चिम बंगाल में किराना और परचून की दुकान चलाते थे। उनकी एक बेटी भी है।
उधर, शमी क्रिकेट के मैदान से दूर हैं। लेकिन अपने घर पर वो जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं। शमी बेसहारा और जरूरतमंदों की मदद करते भी दिखे थे। प्रवासी मजदूरों को भोजन और फल के पैकेट देते उनकी तस्वीरें सामने आई थीं।
हसीन जहां को अपने कई वीडियो की वजह ट्रोल्स का शिकार होना पड़ा है।
इंस्टाग्राम पर हसीन जहां का अकाउंट वेरिफाइड नहीं है। इस अकाउंट पर 90 हजार से ज्यादा फॉलोवर हैं।
सोशल मीडिया पर पिछले दिनों एक्टिव होने के बाद से हसीन जहां के फॉलोअर्स की संख्या में काफी वृद्धि हुई है।
एक पुरानी तस्वीर में शमी और बेटी के साथ हसीन जहां।