- Home
- Sports
- Cricket
- दनिश कनेरिया ने युवराज और हरभजन से लगाई मदद की गुहार, बोलेः पाकिस्तान में हिंदुओं के हालात खराब
दनिश कनेरिया ने युवराज और हरभजन से लगाई मदद की गुहार, बोलेः पाकिस्तान में हिंदुओं के हालात खराब
| Published : Apr 04 2020, 09:53 AM IST
दनिश कनेरिया ने युवराज और हरभजन से लगाई मदद की गुहार, बोलेः पाकिस्तान में हिंदुओं के हालात खराब
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
110
पाकिस्तान में करीब 2500 लोग इस बीमारी से संक्रमित हो चुके हैं। सही इंतजाम ना होने के कारण पाकिस्तान में स्थिति बिगड़ती जा रही है।
210
दानिश कनेरिया ने युवराज सिंह और हरभजन सिंह से वीडियो बनाकर पाकिस्तानी हिंदुओं के लिए दान की अपील करने को कहा है।
310
दनिश इससे पहले भी खूब चर्चा में आए थे जब शोएब अख्तर ने कहा था कि हिंदू होने के कारण पाकिस्तान में उनके साथ भेदभाव होता था।
410
इस घटना के बाद दानिश ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से भी मदद मांगी थी।
510
इससे पहले युवराज सिंह और हरभजन सिंह पाकिस्तान के ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी के लिए वीडियो बनाकर मदद मांग चुके हैं।
610
ये वीडियो सामने आने के बाद भारत में इन दोनों खिलाड़ियों को जमकर ट्रोल किया गया था।
710
लोगों की आलोचना सुनने के बाद युवराज ने कहा था कि उन्होंने सिर्प मानवता के नाते मदद की गुहार लगाई थी।
810
इस घटना के बाद पाकिस्तान में शाहिद अफरीदी क्रिस्चियन और हिंदू लोगों को भी राशन बांटते नजर आए थे।
910
इससे पहले यह बात सामने आ चुकी है कि पाकिस्तान की सरकार भी हिंदुओं के लिए राशन नहीं दे रही है या फिर निचले स्तर पर अधिकारी धर्म के आधार पर लोगों से भेदभाव कर रहे हैं।
1010
पाकिस्तान में हिंदू और क्रिस्चियन धर्म के लोग अल्पसंख्यक हैं और अक्सर इन्हें यहां परेशानियों का सामना करना पड़ता है।