- Home
- Sports
- Cricket
- ABD की 360 डिग्री परफॉर्मेंस के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़, फैंस बोले- टीम का बोझ इस खिलाड़ी पर
ABD की 360 डिग्री परफॉर्मेंस के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़, फैंस बोले- टीम का बोझ इस खिलाड़ी पर
- FB
- TW
- Linkdin
द एबी डीविलियर्स शो
विराट कोहली की आईपीएल टीम आरसीबी में बिग हिटर्स की भरमार हैं। लेकिन जब द एबी डीविलियर्स शो स्टार्ट होता है, तो अच्छे से अच्छे गेंदबाज की गेंद भी स्टैंड्स में पहुंचती है। कुछ ऐसा ही देखने को मिला मंगलावर को दिल्ली कैपिटल्स के साथ हुए मैच में। जिसमें एबी ने एक बार फिर बता दिया कि, क्यों वो इस टीम के संकट मोचन हैं।
बिखरती पारी को एबी ने संभाला
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो रहे इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। बैटिंग करने उतरी आरसीबी शुरुआत में ताश के पत्तों की तरह ढह गई। कोहली-मैक्सवेल सहित 4 बल्लेबाज 40 रन तक नहीं बना पाए और जल्दी आउट हो गए। इसके बाद 6वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए एबी डीविलियर्स ने शुरू की अपने चौके-छक्कों की बरसात। इस पारी में उन्होंने 42 गेंदों में 3 चौके और 5 छक्कों नाबाद 75 रन बनाए और टीम का स्कोर 171 तक पहुंचा।
सोशल मीडिया पर छाएं ABD
एबी डीविलियर्स की धुंआधार पारी देख सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई। इस तरह की फोटो शेयर की गई। जिसमें कहा गया कि 'पूरी आरसीबी का बोझ मैं उठाता हूं।'
कोहली के लिए हमेशा तैयार
एक यूजर ने ये फोटो शेयर कर लिखा कि 'वह हमेशा कोहली के लिए खड़े रहते हैं। आज रजत पाटीदार से भी मदद मिली।'
स्टोइनिस के ओवर में हुई छक्कों की बरसात
आरसीबी की पारी के आखिरी ओवर में रियल खेल हुआ और दिल्ली के मार्कस स्टोइनिस के 20वें ओवर में एबी ने धुआंधार 23 रनों की बरसात की। स्टोइनिस ने मात्र 1 ओवर में इतने रन दिए।
दिल्ली ने दी कांटे की टक्कर
इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने भी आरसीबी को कांटे की टक्कर दी, लेकिन ऋषभ पंत और शिमरान हेटमायर के नाबाद अर्धशतक भी दिल्ली को जीत नहीं दिला सकें और वह मात्र 1 रन से मैच हार गए।
टॉप पर पहुंची आरसीबी
विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इस साल बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रही है। अबतक 6 में से 5 में मैचों में जीत दर्ज कर वह 10 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल पर पहले नंबर पर काबिज है। उसके बाद सीएसके और फिर दिल्ली कैपिटल्स हैं।