- Home
- Sports
- Cricket
- ऐसे शुरू हुई थी दीपक-जया की लव स्टोरी, दोस्त या सोशल मीडिया के जरिए नहीं, बल्कि इस इंसान ने करवाई थी मुलाकात
ऐसे शुरू हुई थी दीपक-जया की लव स्टोरी, दोस्त या सोशल मीडिया के जरिए नहीं, बल्कि इस इंसान ने करवाई थी मुलाकात
- FB
- TW
- Linkdin
दीपक चाहर और जया भारद्वाज की मुलाकात 5 महीने पहले ही हुई थी। उनकी मुलाकात किसी और ने नहीं, बल्कि दीपक की बहन मालती चाहर (Malti Chahar) ने ही करवाई थी। इसके बाद दोनों के बीच दोस्ती शुरू हुई और धीरे-धीरे उनकी बातचीत प्यार में बदल गई।
(Photo source- Instagram)
बताया जा रहा है कि जया मालती की सहेली की फ्रेंड थी और दोनों एक दूसरे को पहले से ही जानती थीं। मालती ने जया को देखकर उन्हें अपनी भाभी के रूप में चुन लिया।
(Photo source- Instagram)
बता दें कि मालती चाहर एक एक्ट्रेस और मॉडल हैं, जो साल 2018 में फिल्म जीनीयस में नजर आ चुकी हैं। इसके साथ ही वे 'साड्डा जलवा' सॉग में नजर आई थीं। मालती वैसे तो एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है, लेकिन उन्होंने एक्टिंग और मॉडलिंग को करियर के रूप में चुना।
(Photo source- Instagram)
बहन मालती ने जैसे ही अपने भाई का प्रपोजल स्टाइल टीवी पर देखा तो इंस्टाग्राम पर भइया-भाभी की फोटो शेयर कर लिखा कि 'लो मिल गई भाभी और लड़की विदेशी नहीं दिल्ली की है।'
(Photo source- Instagram)
बता दें कि जया भारद्वाज दिखने में बेहद खूबसूरत है। गोरा चिट्टा रंग और कंजी आंखें देख कर पहली नजर में कोई भी उन्हें विदेशी लड़की समझ सकता है। लेकिन जया दिल्ली के बाराखंबा की ही रहने वाली हैं। उन्होंने 12वीं में अपने स्कूल में टॉप किया था। इसके बाद उन्होंने एमबीए किया। फिलहाल वह एक कॉरपोरेट फर्म की हैड हैं।
(Photo source- Instagram)
बचपन में ही जया के पिता का निधन हो गया था। वह दिल्ली में अपनी मां और भाई सिद्धार्थ के साथ रहती हैं। जया की मां ने ही होर्डिंग डिजाइन का बिजनेस करती हैं। वहीं, उनका भाई मॉडल और एक्टर है, जो बिग बॉस-5 और एमटीवी के फेमस शो स्प्लिट्स विला में भी दिख चुके हैं।
(Photo source- Instagram)
आईपीएल से पहले अगस्त में ही दीपक ने अपने घरवालों से जया को मिलवाया था। दीपक के परिवार को भी जया की सादगी बहुत पसंद आई और उन्होंने दोनों की शादी को हां कर दिया।
(Photo source- Instagram)
7 अक्टूबर को ही दीपक चाहर ने यूएई में उन्हें अंगूठी पहना कर इंगेजमेंट के लिए प्रपोज किया है। हालांकि कहा जा रहा है कि, आईपीएल 2021 खत्म होने के बाद भारत में ही दोनों की सगाई होगी और जल्द ही उनकी शादी की घोषणा भी की जाएगी।
(Photo source- Instagram)
ये भी पढ़ें- कंजी आंखे-सुनहरे बाल, इतनी खूबसूरत हैं दीपक की होने वाली दुल्हनियां, स्टाइल में देती है बड़ी एक्ट्रेसेस को मात