- Home
- Sports
- Cricket
- ना मांग में सिंदूर ना हाथ में चूड़ा, शादी के बाद चहल की वाइफ ने शेयर की ऐसी तस्वीर की फैंस ने किया ट्रोल
ना मांग में सिंदूर ना हाथ में चूड़ा, शादी के बाद चहल की वाइफ ने शेयर की ऐसी तस्वीर की फैंस ने किया ट्रोल
- FB
- TW
- Linkdin
धनाश्री वर्मा इस वक्त अपने काम में बहुत बिजी चल रही हैं। शादी के महज 20 दिन बाद ही वह मुंबई वापस आ गई और अपने डांस वीडियो को लेकर काम कर रही हैं।
हाल ही में उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें वह बेहद ही हॉट लग रही है। व्हाइट कलर की ऑफ शोल्डर शर्ट पहने और खुले बाल में वह कहर ठा रही है।
शादी के बाद धानश्री के ये अंदाज देख फैंस भी उनके कायल हो गए। किसी ने उनके इस दिलकश अंदाज की तारीफ की, तो एक यूजर ने लिखा कि 'भाभी सिंदूर लगाना भूल गई।'
बता दें कि इन फोटोज में धनाश्री वर्मा ने मांग में सिंदूर नहीं लगाया है। उन्होंने ना ही बिंदी लगाई है ना ही चूड़ा पहना है, बल्कि वे बहुत सिंपल रूप में नजर आ रही है।
दरअसल, धनाश्री ने ये तस्वीर अपने आने वाले वीडियो के प्रमोशन के लिए पोस्ट की है। फोटोज को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि जादू होने का समय आने वाला है। 'मेरे YouTube चैनल पर कल 12 बजे नया वीडियो जारी होगा।'
बता दें कि चहल की वाइफ पेश से डांसर और यूट्यूबर हैं। उनका हर एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होता है। हाल ही में अपने संगीत पर माधुरी दीक्षित के गाने पर किया उनका डांस भी जमकर वायरल हुआ था।
धनाश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल ने बीते साल 22 दिसंबर को शादी की थी। उन्होंने अपनी शादी से जुड़ी सभी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। सगाई से लेकर हल्दी, फेरे, रिसेप्शन और कई रस्मों से जुड़ी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुए।