जब पाकिस्तान सुपर लीग में बैटिंग करने उतरा डॉगी, देखते ही भाग खड़ा हुआ बॉलर
- FB
- TW
- Linkdin
पाकिस्तान में बढ़ते कोरोना वायरस के वजह से स्थगित हुई पाकिस्तान सुपर लीग को एक बार फिर से शुरू किया गया है। प्लेऑफ मैचों के बाद अब आज फाइनल मैच लाहौर कलंदर्स और कराची किंग्स के बीच खेला जाएगा।
रविवार रात को हुए पीएसएल के दूसरे एलिमिनेटर मुकाबले में लाहौर कलंदर्स ने मुल्तान सुल्तांस को 25 रनों से हरा दिया। लेकिन इस मैच में एक दर्शक ने आकर सभी की सिट्टी-पिट्टी गुल कर दी।
दरअसल, जिस दौरान बाबर आजम अपनी शानदार पारी को अंजाम दे रहे थे, उसी वक्त मैदान पर एक कुत्ते के आ जाने से हंडकंप मच गया। सभी क्रिकेटर्स मैदान छोड़कर भाग खड़े हुए।
मैदान पर कुत्ते के आ जाने से कुछ देर के लिए मैच को रोकना पड़ा। कुत्ते को आनन-फानन में मैदान से बाहर किया गया और फिर मैच को फिर से शुरू किया गया।
कुत्ते के मैदान पर आ जाने की चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है। इसपर कई तरह के मीम्स बनाकर वायरल किए जा रहे हैं।
बता दें कि इस मैच में कराची किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। ऐसे में मुल्तान सुल्तांस ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 7 विकेट पर 141 रन बनाए। वहीं कराची किंग्स की ओर से बाबर आजम ने कमाल किया और अर्धशतकीय पारी खेली और टीम को फाइनल्स तक पहुंचाया।
पाकिस्तान सुपर लीग में खेल के साथ-साथ कई फनी मोमेंट्स भी नजर आए। एक तरफ इस कुत्ते का मैदान में आना, तो वहीं दूसरी तरफ शनिवार को हुए मैच में लाहौर कलंदर्स के बल्लेबाज मोहम्मद हफीज का पेशाब आने के चलते बीच मैच में ड्रेसिंग रूम की तरफ दौड़ लगना। सोशल मीडिया पर इस लीग को लेकर फैंस खूब मीम्स बना रहें है।