- Home
- Sports
- Cricket
- कौन हैं फील्ड पर शेरनी सी फुर्ती दिखाने वाली ये खिलाड़ी, खूबसूरती में बड़ी-बड़ी हिरोइन को देती है मात
कौन हैं फील्ड पर शेरनी सी फुर्ती दिखाने वाली ये खिलाड़ी, खूबसूरती में बड़ी-बड़ी हिरोइन को देती है मात
- FB
- TW
- Linkdin
आश्चर्यचकित कर देगा ये कैच
शनिवार को भारत और इंग्लैंड की महिलाओं (ENG-W vs IND-W) के बीच हुए टी-20 मैच में इंग्लैंड की प्लेयर एमी जोन्स ने 19वें ओवर में सिक्स लगाने की कोशिश की लेकिन वह हरलीन देओल के हाथों कैच आउट हो गई। दरअसल, लेकिन लॉन्ग ऑफ पर फील्डिंग कर रही हरलीन ने एक शेरनी की तरह उस कैच को लपक लिया। बता दें कि एमी ने जब बॉल पर छक्का मारने की कोशिश की तो गेंद हवा में बाउंड्री के पार जा चुकी थी लेकिन हरलीन ने बाउंड्री के पार हवा में छलांग लगाई और हवा में ही गेंद में पकड़कर बाउंड्री के अंदर फेंक दिया और फिर खुद भी अंदर आकर बॉल को जमीन पर गिरने से पहले ही पकड़ लिया। पलक झपकते ही कुछ सेकेंड में उन्होंने इस कैच का पकड़कर सभी की सरप्राइजड कर दिया।
हार के बाद भी जीता दिल
भले ही इस मैच में भारतीय टीम को इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन हरलीन का यह कैच सालों तक याद किया जाएगा। इसके अलावा इस मुकाबले में वह 24 गेंदों में 17 रन बनाकर नॉटआउट रहीं। जिस तरीके से उन्होंने कैच पकड़ा उस तरीके का कैच कई बार पुरुष टीम के खिलाड़ी रविंद्र जडेजा और साउथ अफ्रीका के प्लेयर फाफ डुप्लेसिस जैसे खिलाड़ी भी पकड़ चुके हैं लेकिन जैसे हरलीन ने यह कैच पकड़ा वह वाकई काबिले तारीफ है।
ऐसे हुई क्रिकेट खेलने की शुरुआत
हरलीन जब 8 साल की थी, तभी से उन्हें क्रिकेट खेलने का जूनून था। हालांकि, उनके साथ खेलने के लिए कोई था नहीं, तो वह गली के लड़कों और अपने भाई के साथ ही क्रिकेट खेला करती थी। इसके बाद 13 साल की उम्र में उन्होंने हिमाचल से क्रिकेट की प्रोफेशनल ट्रेनिंग लेना शुरू किया।
2019 में किया इंटरनेशनल डेब्यू
हरलीन देओल ने भारत के लिए 22 फरवरी 2019 को इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू मैच खेला था। उन्होंने भारतीय टीम के लिए एक वनडे और 10 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। जिसमें वनडे में उनके नाम सिर्फ 2 रन है। वहीं, टी20 में उन्होंने 127 रन और 6 विकेट हासिल किए है।
गजब की खूबसूरत है हरलीन
भारतीय क्रिकेट टीम की धाकड़ महिलाएं ना सिर्फ खेल में देश का नाम रोशन कर रही हैं बल्कि खूबसूरती में भी इनका जवाब नहीं है। उन्हीं में से एक है हरलीन देओल, जो अपने खेल के साथ ही अपने लुक्स के लिए भी हमेशा चर्चा में रहती हैं।
बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं है हरलीन
23 साल की क्रिकेटर हरलीन देओल खूबसूरती के मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस को टक्कर देती हैं। उन्हें सबसे सुंदर खिलाड़ियों में गिना जाता है। उनके लाखों युवा फैंस हैं और इंस्टाग्राम पर भी वह काफी एक्टिव रहती हैं। उनकी तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है।
क्रिकेट के अलावा इन गेम्स में है अव्वल
हरलीन बचपन से ही खेल में काफी एक्टिव रही है। वह क्रिकेट के अलावा हॉकी, फुटबॉल, बास्केटबॉल भी खेलती थी। वह अपने स्कूल में बेस्ट एथलीट थी। भारतीय टीम में भी वह बैटिंग के अलावा कई बार बॉलिंग भी करती है।
बोर्ड एक्जाम में किया था टॉप
हरलीन खेल के साथ-साथ पढ़ाई में भी टॉपर रही है। 10वीं और 12वीं बोर्ड एक्जाम में उन्होंने 80% स्कोर किया था। इसके अलावा वह चंडीगढ़ से भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बनाने वाली दूसरी महिला क्रिकेटर हैं।