- Home
- Sports
- Cricket
- सच हो गई यूजर्स की भविष्यवाणीः अनुष्का-विराट के घर आएगी 'परी', एक सप्ताह पहले ही हो गया था दावा
सच हो गई यूजर्स की भविष्यवाणीः अनुष्का-विराट के घर आएगी 'परी', एक सप्ताह पहले ही हो गया था दावा
- FB
- TW
- Linkdin
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट (Virat Kohli) के लिए 11 जनवरी का दिन बहुत खास रहा। अनुष्का ने सोमवार को ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में बेटी को जन्म दिया है।
वैसे तो बच्चा होना भगवान का आशीर्वाद है, फिर चाहे लड़की हो या लड़का। लेकिन अनुष्का के बच्चे को लेकर फैंस ने पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी, जो सच साबित हुई।
दरअसल, पिछले हफ्ते ही अनुष्का ने गोलगप्पे खाते हुए एक तस्वीर शेयर की थी। जिसमें एक प्लेट में गोलगप्पे और साथ में तीखा पानी और मीठी चटनी भी नजर आ रही है। इस तस्वीर को देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि अनुष्का को प्रेग्नेंसी में गोलगप्पे खाने का मन हो रहा था।
अनुष्का का खट्टा खाने का मन देखकर फैंस कह रहे थे कि कोहली के घर नन्हीं परी आने वाली है, क्योंकि अनुष्का को खट्टा पसंद आ रहा है।
सालों से कहा जाता है कि प्रग्नेंसी के दौरान महिलाओं को काफी अलग-अलग चीजें खाना का मन करता है। उसी के आधार पर लोग कहते हैं कि अगर मीठा खाने का मन हो, तो लड़का होता है और अगर खट्टा खाने का मन हो, तो लड़की होती है।
पानीपूरी ही नहीं हाल ही में अनुष्का ने सिंधी फूड का लुत्फ भी उठाया। उन्होंने इन डिशेज की एक फोटो भी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है। जिसमें 1-2 नहीं बल्कि 10 से ज्यादा प्रकार की सिंधी डिशेज टेबल पर उनके लिए सजी नजर आ रही है।
अनुष्का ने प्रेग्नेंसी के आखिरी समय में पति के साथ बहुत एंजॉय किया। वे कभी पिज्जा खाने जाती, तो कभी घर पर बैठकर नारियल पानी पीकर खुद को हाइड्रेट रखती थी।
फैंस की ये भविष्यवाणी सच भी साबित हुई, क्योंकि विरुष्का के घर सच में बेटी के कदम पड़े है। विराट ने ट्वीट कर लोगों के साथ यह खुशखबरी शेयर की और कहा कि मां और बच्ची दोनों स्वस्थ हैं।
इसके साथ ही विराट ने लिखा कि- हम जिंदगी के इस नए चैप्टर की शुरुआत करने के लिए खुद को खुशकिस्मत समझते हैं। उन्होंने लोगों से अपील भी की है कि आप इस वक्त हमारे निजी पलों का सम्मान करेंगे।