- Home
- Sports
- Cricket
- सचिन के बेटे से लेकर गांगुली की बेटी तक, जानिए क्या कर रहे हैं भारतीय क्रिकेटर्स के बच्चे
सचिन के बेटे से लेकर गांगुली की बेटी तक, जानिए क्या कर रहे हैं भारतीय क्रिकेटर्स के बच्चे
| Published : Feb 23 2020, 05:10 PM IST
सचिन के बेटे से लेकर गांगुली की बेटी तक, जानिए क्या कर रहे हैं भारतीय क्रिकेटर्स के बच्चे
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
110
सचिन के बेटे अर्जुन जहां क्रिकेट में अपना नाम कमा रहे हैं तो वहीं सौरव गांगुली की बेटी पढ़ाई में अपना ध्यान लगाए हुए हैं। नवजोत सिंह सिद्धू की बेटी इंस्टाग्राम पर काफी पॉपुलर हैं।
210
राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ क्रिकेट जगत में नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं। अपने पिता के विपरीत समित विस्फोटक अंदाज में बैटिंग करते हैं।
310
सौरव गांगुली की बेटी सना गांगुली अभी अपनी पढ़ाई में ही ध्यान लगा रही हैं। हाल ही में CAA के खिलाफ फोटो पोस्ट करके सना काफी चर्चा में भी आई थी। हालांकि विवाद बढ़ने के बाद उन्हें यह पोस्ट हटाना पड़ा था।
410
सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर भी लंबे समय बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर रहे हैं। उन्हें बैक इंजरी हुई थी जिससे रिकवर करना काफी मुश्किल होता है और इसमें काफी समय भी लगता है।
510
सचिन की बेची सारा तेंदुलकर भी अभी अपनी पढ़ाई में व्यस्त हैं और विदेश में रहकर पढ़ाई कर रही हैं।
610
स्टाइलिश बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण के बेटे सर्वाजित शौकिया तौर पर क्रिकेट के अलावा टेनिस भी खेलते हैं।
710
लक्ष्मण की बेटी अचिंथया कुचिपुड़ी डांस सीख रही हैं। उनकी उम्र अभी सिर्फ 11 साल है जबकि उनके बड़े भाई की उम्र 13 साल है।
810
पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले के तीन बच्चे हैं। बेटे को फोटोग्राफी का शौक है। जब कि बेटियां अभी पढ़ाई कर रही हैं।
910
कुंबले की दोनों बेटियों का नाम स्वस्ति और आरुणी है। उनके भाईको वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी का शौक है।
1010
नवजोत सिंह सिद्धू की बेटी राबिया सिद्धू इंस्टाग्राम पर खासी पॉपुलर हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 43 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।