धोनी की तारीफ सुन भड़के गंभीर, बोलेः पूरी टीम इंडिया ने जीता था 2011 वर्ल्डकप
| Published : Apr 02 2020, 10:53 AM IST
धोनी की तारीफ सुन भड़के गंभीर, बोलेः पूरी टीम इंडिया ने जीता था 2011 वर्ल्डकप
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
110
2011 वर्ळ्डकप में गोतम गंभीर और धोनी के बीच हुई साझेदारी की बदौलत ही भारत यह मैच जीत पाया था।
210
आमतौर पर 2011 वर्लडकप के नाम पर धोनी के आखिरी छक्के को ही याद किया जाता है और गंभीर जैसे खिलाड़ियों के योगदान को भुला दिया जाता है।
310
इस मैच में भारतीय कप्तान चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे, क्योंकि युवराज सिंह को मुरलीधरन के खिलाफ परेशानी होती थी।
410
टीम इंडिया ने इसी दिन वर्ल्डकप के 28 साल के सूखे को खत्म किया था। इस घटना को अब 9 साल हो चुके हैं।
510
पूरे टूर्नामेंट में भारत के लिए युवराज सिंह ने सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया था और मैन ऑफ द टूर्नामेंट भी बने थे।
610
इस मैच में गंभीर तीसरे नंबर पर आए थे और धोनी चौथे नंबर पर आए थे। दोनों खिलाड़ियों बेहतरीन साझेदारी कर मैच जिताया था, पर इसके बाद इन दोनों की पार्टनरशिप बहुत अच्छी नहीं चली।
710
फाइनल मैच में आउट होने से पहले गंभीर ने 97 रनों की पारी खेली थी।
810
भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का यह आखिरी वर्ल्डकप था और भारतीय टीम ने यह ट्राफी उनके लिए जीती थी।
910
हरभजन और जहीर खान जैसे खिलाड़ियों ने भी भारत को यह टूर्नामेंट जिताने में बहुत अहम योगदान दिया था, पर इन्हें भी अक्सर भुला दिया जाता है।
1010
इस मैच में चौथे नंबर पर आकर धोनी ने ताबड़तोड़ 91 रन बनाए थे और छक्के के साथ अपनी टीम को जीत दिलाई थी। इस मैच में वो मैन ऑफ द मैच भी बने थे। यही वजह है कि जीत का पूरा श्रेय अक्सर उनको ही मिल जाता है।