क्रिस गेल ने माल्या के साथ फोटो की शेयर, यूजर्स बोले- पकड़ रख भाई पुलिस भेजता हूँ
लंदन. वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल ने विजय माल्या के साथ फोटो ट्वीटर पर शेयर की है। गेल ने माल्या को बिग बॉस बताते हुए फोटो शेयर किया है। गेल अपने ट्वीट के बाद भारतीय लोगों के निशाने पर आ गए और ट्रोल हो गए। बता दें, माल्या भारत की बैंकों से धोखाधड़ी के मामले में आरोपी हैं। फोटो फॉर्मूला-1 ब्रिटिश ग्रैंड प्रिक्स 2019 के वेन्यू की है। जहां गेल ने विजय माल्या से मुलाकात की। दरअसल, रविवार से फॉर्मूला-1 ब्रिटिश ग्रैंड प्रिक्स 2019 शुरू होने जा रहा है। क्रिस ने ट्वीटर पर फोटो शेयर करते हुए लिखा है, बिग बॉस विजय माल्या से मिलकर अच्छा लगा। गेल आईपीएल में कई सालों से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा रहे थे। भारत के बैंको से धोखाधड़ी के मामले में आरोपी विजय माल्या मार्च 2016 में लंदन भाग गया था। केंद्र सरकार और भारतीय जांच एजेंसियां लगातार प्रयास कर रही हैं, लेकिन सफलता नहीं मिली है।
14

इस ट्वीट में यूजर्स ने लिखा है- भाई उसको पकड़कर रख मैं पुलिस भेजता हूँ।
24
इस ट्वीट में यूजर्स ने लिखा है- एसबीआई और सीबीआई तुम्हारी लोकेशन जानना चाहती है।
34
इस ट्वीट में यूजर्स कहता है- लोकेट तो गया भाई तेरा।
44
इस ट्वीट में यूजर्स ने लिखा है- भाई उससे बोलना हम लोग का पैसा वापस कर दे।
Latest Videos