- Home
- Sports
- Cricket
- कसी ड्रेस में बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आईं गीता बसरा, प्रेग्नेंट वाइफ का हाथ पकड़े चेकअप के लिए पहुंचे भज्जी
कसी ड्रेस में बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आईं गीता बसरा, प्रेग्नेंट वाइफ का हाथ पकड़े चेकअप के लिए पहुंचे भज्जी
स्पोर्ट्स डेस्क : बॉलीवुड एक्ट्रेस और हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) की वाइफ गीता बसरा (Geeta Basra) इन दिनों अपना प्रेग्नेंसी पीरियड एंजॉय कर रही हैं। अगले महीने वह अपने दूसरे बच्चे को जन्म देगी। प्रेग्नेंसी के आखिरी महीने में वह मुंबई के खार इलाके में स्थित एक क्लिनिक पर चेकअप करवाने पहुंची। इस दौरान उनके साथ हरभजन और बेटी हिनाया हीर प्लाहा (Hinaya Heer Plaha) भी साथ स्पॉट हुए। आइए आपको भी दिखाते हैं, भज्जी पाजी के परिवार की ये फोटोज..
| Published : Jun 25 2021, 09:47 AM IST
- FB
- TW
- Linkdin
ग्रे कलर की टाइट ड्रेस पहने दिखें गीता
बॉलीवुड एक्ट्रेस गीता बसरा इन दिनों अपना प्रेग्नेंसी पीरियड एंजॉय कर रही हैं। हाल ही में मुंबई के एक क्लीनिक पर वो अपना रूटीन चेकअप करवाने पहुंची। जिसमें वो टाइट सी ग्रे कलर की स्लीवलैस ड्रेस पहने अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही हैं। साथ ही उन्होंने कंफर्टेबल ग्रे कलर की शूज पहने हुए हैं। कोरोना महामारी को देखते हुए उन्होंने अपने फेस को मास्क से कवर किया हुआ है। गीता के साथ उनकी बेटी है हिनाया भी उनका हाथ थामें नजर आ रही हैं।
बीवी का बैग पकड़े दिखें भज्जी
हरभजन सिंह ब्लू कलर की कैजुअल टी शर्ट और सिर पर कैप लगाएं कूल लुक में नजर आ रहे हैं। वहीं, एक केयरिंग हसबैंड की तरह वह अपनी बीवी का बैग पकड़े हुए है। बता दें कि आईपीएल स्थगित होने के बाद वह पूरे टाइम गीता के साथ ही रहे है और उनका पूरा ख्याल रख रहे हैं।
अगले महीने होगी डिलेवरी
गीता बसरा जुलाई 2021 में अपने दूसरे बच्चे को जन्म देंगी। यानी इस समय वह अपनी प्रेग्नेंसी के लास्ट ट्रायमेस्टर में है और कभी योग करते, तो कभी पार्टी करते अपना स्पेशल टाइम एंजॉय कर रही हैं।
5 साल बाद गूंजेगी दूसरी किलकारी
हरभजन सिंह और गीता बसरा ने 29 अक्टूबर 2015 में शादी की थी। दोनों की एक पांच साल की बेटी है, जिसका जन्म जुलाई 2016 में हुआ था। जुलाई में ही इस साल वह दूसरी बार पापा बनेंगे।
इस तरह मनाया बेबी शावर
हाल ही में गीता बसरा ने अपनी गोद भराई की रस्म पूरी की। हालांकि, उनका बेबी शावर काफी अलग अंदाज में मनाया गया। पंजाबी ढोल-नागड़ों के बिना गीता की गोद भराई वर्चुअली की गई। जी हां, कोरोनाकाल में उनके दोस्तों और करीबियों ने ऑनलाइन उनके लिए एक खास सरप्राइज प्लान किया था।
IPL में एक्शन में दिखे थे हरभजन
चेन्नई सुपर किंग्स से रिलीज किए जाने के बाद हरभजन सिंह को इस साल कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी टीम में शामिल किया था। लेकिन इस सीजन 3 मैचों में उन्होंने एक भी विकेट अपने नाम नहीं किया है। हालांकि उनका आईपीएल करियर बहुत शानदार रहा 163 मैचों में उन्होंने 150 विकेट अपने नाम किए हैं। सिंतबर में आईपीएल के बचे हुए मैचों में उन्हें एक बार फिर एक्शन में देखा जाएगा।