- Home
- Sports
- Cricket
- गोरी गर्लफ्रेंड से सगाई के बाद उड़ा हार्दिक पांड्या का मजाक, लोगों ने कहा 'काली कॉफी'
गोरी गर्लफ्रेंड से सगाई के बाद उड़ा हार्दिक पांड्या का मजाक, लोगों ने कहा 'काली कॉफी'
| Published : Jan 04 2020, 12:55 PM IST / Updated: Jan 04 2020, 04:28 PM IST
गोरी गर्लफ्रेंड से सगाई के बाद उड़ा हार्दिक पांड्या का मजाक, लोगों ने कहा 'काली कॉफी'
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
110
क्रिकेट मैदान पर पांड्या को जितना प्यार मिलता रहा है, नताशा से सगाई के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर बेशुमार नफरत का समाना करना पड़ा। ट्रोलर्स ने उनके रंग को लेकर मजाक उड़ाया और कहा कि वर्षों पहले हार्दिक की कठिन तपस्या के बाद उन्हें नताशा जैसी गर्लफ्रेंड मिली है।
210
कुछ ने उनके बारे में रंगभेदी कमेंट्स करने शुरू कर दिए। उन पर मीम्स भी बनाए गए। एक यूजर ने दोनों के फोटो लगाते हुए लिखा, 'डीजे वाले बाबू से लेकर कॉफी वाला बाबू', उसका सफर शानदार रहा है। यहां हार्दिक के रंग के कारण उन्हें लोग कॉफी बुला रहे थे।
310
बेहूदगी की इंतहा देखिए एक कमेंट में कहा गया कि, जब कोई लड़का शिद्दत से 16 सोमवार के व्रत रखता है तो फल ऐसा मिलता है।
410
तो कुछ न नताशा जैसी खूबसूरत होने वाली पत्नी मिलने पर हार्दिक को चांद पर पहुंचा दिया।
510
कुछ यूजर्स ने हार्दिक को एवरेज लुकिंग लड़कों का लीडर घोषित कर दिया क्योंकि पांड्या की सभी गर्लफ्रेंडस काफी खूबसूरत और सेक्सी रही हैं। इसके बाद नताशा के साथ सगाई की खबर और फोटो पर लोग उन्हें अपना नेता चुनते नजर आए।
610
हार्दिक ने दुबई में एक लग्जरी याट पर मॉडल और एक्ट्रेस नताशा को प्रपोज किया था। इस दौरान उनके परिजन और चुनिंदा करीबी दोस्त मौजूद थे। हार्दिक ने नताशा के साथ फोटो शेयर कर सगाई की जानकारी दी तो नताशा ने इस वाकये का वीडियो शेयर किया था। बैकग्राउंड में रोमांटिक सॉन्ग 'सुन मेरे हमसफर' के साथ घुटनों पर बैठकर हार्दिक ने नताशा से विल यू मैरी मी पूछा और जवाब हां में मिला। इसके बाद दोनों एक-दूसरे को किस करते नजर आए। सोशल मीडिया पर वीडियो और फोटोज वायरल होते ही ट्रोलर्स ने अपना काम शुरू कर दिया।
710
कुछ ट्रोलर्स ने रंग के हिसाब से हार्दिक के साथ नताशा को हटा रानू मंडल को मैच कर दिया। भारतीय क्रिकेट टीम में जांबाज खिलाड़ी को सोशल मीडिया पर कुछ इस तरह नफरत का सामना करना पड़ा।
810
कुछ ने हार्दिक और नताशा की जोड़ी को पैसों के लालच की वजह बताया।
910
हार्दिक ने जैसे ही सोशल मीडिया पर गर्लफ्रेंड को प्रपोज करते हुए वीडियो और सगाई की रिंग पहने फोटोज अपलोड किए कुछ लोगों ने उनके खिलाफ रंगभेदी कमेंट्स करना शुरू कर दिए। इस युवा ऑलराउंडर को इस तरह ट्रोल होते देख कई यूजर्स और फैंस उनके बचाव में उतरे और उन्होंने इस तरह के कमेंट्स की निंदा की।
1010
अधिकतर लोग नताशा को उनके एक्स ब्वॉयफ्रेंड एली गोनी को लेकर भी ट्रोल करते नजर आए। हालांकि एली ने नताशा और हार्दिक को दिल खोलकर बधाई दीं।