- Home
- Sports
- Cricket
- पापा की गोद में लेटकर दूध पीता दिखा छोटू पांड्या, हार्दिक को 4 महीने बाद देखकर भी झट से पहचान गया
पापा की गोद में लेटकर दूध पीता दिखा छोटू पांड्या, हार्दिक को 4 महीने बाद देखकर भी झट से पहचान गया
- FB
- TW
- Linkdin
दुबई में लगभग 2 महीने आईपीएल के कारण हार्दिक अपनी बीवी नताशा और बेटे अगस्त्य से दूर रहे। जहां कई क्रिकेटर्स इस दौरान अपनी फैमिली को साथ ही ले गए, वहीं हार्दिक ने कोरोना की वजह से अपनी बीवी और बेटे को ट्रेवल नहीं करने दिया।
पूरे आईपीएल हार्दिक ने अगस्त्य को काफी मिस किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने बेटे और बीवी के लिए कई पोस्ट भी किये। इस दौरान हार्दिक का जन्मदिन भी पड़ा जिसे उन्होंने अपनी बीवी और बेटे के बिना ही सेलेब्रेट किया।
आईपीएल खत्म होते ही हार्दिक वहां से सीधे ऑस्ट्रेलिया चले गए थे। अपने बेटे से इतने दिन दूर रहने के बाद वो क्वारेंटाइन रूल्स की वजह से इंडिया नहीं आ पाए। ऑस्ट्रेलिया में हार्दिक ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और मैन ऑफ़ द सीरीज भी बने।
हालांकि अब हार्दिक भारत लौट चुके हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने बेटे अगस्त्य के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में अगस्त्य पापा की गोद में सोकर दूध पीता नजर आ रहा है।
लोगों को ये तस्वीर काफी पसंद आई। उन्होंने अभी तक 2.2 मिलियन से अधिक लाइक्स आ चुके हैं। पापा की गोद में बेहद शांत नजर आ रहा अगस्त्य हार्दिक को चार महीने बाद देखकर झट से पहचान गया।
नताशा ने भी बाप-बेटे के इस मिलन का एक वीडियो अपने इंस्टा पेज पर शेयर किया है। छोटे से इस वीडियो को भी लोगों ने काफी पसंद किया। सभी बाप-बेटे की इस जोड़ी को खूबसूरत बता रहे हैं।
आपको बता दें कि हार्दिक ने लॉकडाउन में ही नताशा से शादी की थी। शादी ने पहले ही नताशा प्रेग्नेंट थी। 30 जुलाई को नताशा ने अगस्त्य को जन्म दिया था। हालांकि, इसके कुछ ही समय बाद हार्दिक आईपीएल की वजह से दुबई चले गए थे।