- Home
- Sports
- Cricket
- IPL हुआ खत्म तो किचन में काम करता नजर आया मुंबई का ये खिलाड़ी, भाभी और बीवी को बनाकर खिलाई मैगी
IPL हुआ खत्म तो किचन में काम करता नजर आया मुंबई का ये खिलाड़ी, भाभी और बीवी को बनाकर खिलाई मैगी
स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल 2021 (IPL2021) के दौरान कई खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद सीरीज को स्थगित कर दिया गया है। ऐसे में सवाल उठ रहा है, कि अब खिलाड़ी क्या कर रहे होंगे ? बता दें कि अभी प्लेयर्स बायो बबल में ही है। इस बीच मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) क्रिकेट से फ्री हुए तो अपने कुकिंग का शौक पूरा करने लगे। हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह मैगी बनाते नजर आ रहे हैं। आइए आपको भी दिखाते हैं पंड्या की बटर मैगी बनाती हुई तस्वीर...
- FB
- TW
- Linkdin
हार्दिक की भाभी ने शेयर किया वीडियो
हार्दिक पंड्या इस समय अपने परिवार के साथ हैं। ऐसे में उनकी भाभी और क्रुणाल पंड्या की वाइफ पंखुड़ी शर्मा (pankhuri sharma) ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके देवर उर्फ हार्दिक पंड्या कुकिंग करते नजर आ रहे हैं।
भाभी और वाइफ के लिए बनाई मैगी
पंखुड़ी के इस वीडियो को हार्दिक ने भी अपनी स्टोरी पर शेयर की है और लिखा है- बटर (बटर वाली मैगी)। इस तस्वीर में हार्दिक ब्लैक कलर का बाथ रोब पहनकर किचन में मैगी बना रहे हैं।
बेटे संग वीडियो हुआ वायरल
हाल ही में हार्दिक का अपने बेटे अगस्त्य के साथ भी एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें दोनों पापा-बेटे मस्ती करते नजर आ रहे हैं। वीडियो को शेयर कर नताशा (natasa stankovic) ने लिखा- मेरा सबकुछ।
सोशल मीडिया स्टार हैं पंड्या फैमिली
हार्दिक पंड्या और उनका पूरा परिवार अपने जिंदगी के खास पलों को फैंस के साथ शेयर करना कभी नहीं भूलते हैं। अब इस लिस्ट में छोटू पंड्या का नाम भी जुड़ गया है, जिनकी तस्वीरें आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है।
परिवार के साथ IPL में बिजी थे पंड्या
पिछले कुछ समय से हार्दिक अपने परिवार के साथ ही क्रिकेट टूर पर हैं। पहले इंडिया इंग्लैंड सीरीज में फिर आईपीएल में वह नताशा और अगस्त्य के साथ ही रहे हैं। अब आईपीएल स्थगित होने की स्थिति में वह जल्द ही मुंबई लौटेंगे।
इस वजह से postponed हुआ IPL
कोरोना संक्रमण के कारण इस सीजन को रद्द किया गया है। अबतक आईपीएल के 29 मैच हो चुके थे और 31 मैच होना बाकी थी। ऐसे में कुछ खिलाड़ियों और स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव होने के कारण टूर्नामेंट को बीच में ही रोकना पड़ा।