- Home
- Sports
- Cricket
- पहली बार पति का मैच देखने स्टेडियम पहुंची Nataša Stanković, फोटो शेयर कर लिखी खास बात
पहली बार पति का मैच देखने स्टेडियम पहुंची Nataša Stanković, फोटो शेयर कर लिखी खास बात
स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के तीसरे मैच (India vs England T20I) में भारत को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 156 रन बनाए। एक तरफ इस मैच में विराट कोहली (virat Kohli) और हार्दिक पांड्या (Hardik pandya) ने छठे विकेट के लिए 70 रन की पार्टनरशिप की। वहीं, दूसरी तरफ पहली बार हार्दिक की वाइफ मैच में उन्हें चीयर करने पहुंची। जिसकी तस्वीर उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी शेयर की है। भले ही भारत ये मैच हार गई हो, लेकिन इसमें पंड्या-कोहली ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
- FB
- TW
- Linkdin
ग्रे कलर का टॉप और आंखों में चश्मा लगाए नताशा स्टेनकोविक (Nataša Stanković) पहली बार अपने पति और उनकी टीम का मैच देखने नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंची। जिसकी तस्वीर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की है।
हालांकि टीम इंडिया को चीयर करने के लिए उनके घर वालों के अलावा कोई और स्टेडियम में नहीं था, क्योंकि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मैच से पहले दर्शकों की एंट्री पर एक फिर बैन लगा दिया था।
इस फोटो को पोस्ट करते हुए नताशा ने लिखा कि 'घबराने की जरूरत नहीं..' बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टी20 मैच में भारत को अंग्रेजों से करारी हार का सामना करना पड़ा। जिस कारण नताशा ने लिखा कि घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अभी 2 मैच और बचे हैं।
बता दें कि अगर भारत को टी20 सीरीज पर कब्जा जमाने हैं, तो बाकि के 2 मैच उसे अपनी झोली में डालने होंगे। चौथा मैच 18 मार्च और पांचवा मैच 20 मार्च को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेला जाएगा।
इसके साथ ही नताशा ने अपने बेटे के साथ भी अपनी एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें मां और बेटा दोनों ब्लू कलर की ड्रेस पहने हुए नजर आ रहे हैं। इस फोटो पर हार्दिक ने कमेंट करते हुए लिखा था, 'मेरे एंजल्स' इसके साथ उन्होंने एक हार्ट इमोजी भी शेयर की थी।
भले ही इस मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन विराट कोहली और हार्दिक पांड्या के बीच छठे विकेट के लिए 70 रन की पार्टनरशिप हुई, जो छठे विकेट के लिए भारत की ओर से सबसे ज्यादा रनों की पार्टनरशिप है। इससे पहले ये रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी और यूसुफ पठान के नाम था, जिन्होंने साल 2009 में इंग्लैंड के लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ छठे विकेट के लिए 63 रनों की पार्टनरशिप की थी।
हार्दिक पंड्या की बात की जाए, तो इस मैच में उन्होंने 15 बॉल पर 17 रन बनाए। वहीं, बॉल से भी वो ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाए। 3 ओवर में उन्होंने 22 रन दिए और कोई भी विकेट नहीं चटकाया है।