- Home
- Sports
- Cricket
- जिम में शर्टलेस होकर पसीना बहां रहे हार्दिक, तो मुंबई की सड़कों पर नजर आईं वाइफ नताशा, फोटो वायरल
जिम में शर्टलेस होकर पसीना बहां रहे हार्दिक, तो मुंबई की सड़कों पर नजर आईं वाइफ नताशा, फोटो वायरल
- FB
- TW
- Linkdin
हार्दिक का work mode on
भारत के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने हाल ही में अपनी इंस्टा स्टोरी पर अपनी कुछ फोटोज शेयर की है। जिसमें वह शर्टलेस होकर काफी डैशिंग लग रहे हैं। वहीं, फोटो को शेयर कर उन्होंने लिखा- work mode on।
बेटे और बीवी को कर रहे मिस
इसके साथ ही हार्दिक ने इंस्टा स्टोरी पर अपने बेटे अगस्त्य और वाइफ नताशा की भी एक फोटो शेयर की और लव इमोजी बनाई। बता दें कि, श्रीलंका दौरे पर उनकी फैमिली उनके साथ नहीं है। ऐसे में हार्दिक उनकी फोटो शेयर कर ये बताते रहते हैं, कि उन्हें अपनी फैमिली की कितनी याद आ रही है।
कूल लुक में नजर आईं नताशा
बॉलीवुड एक्ट्रेस और क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की पत्नी नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) को हाल ही में बांद्रा के एक स्टोर के बाहर स्पॉट किया गया। जिसमें वह हाई-वेस्ट जींस और सिर पर कैप के साथ लैवेंडर टॉप पहने कूल लुक में नजर आईं। COVID नियमों को ध्यान में रखते हुए, उन्होंने व्हाइट कलर का मास्क भी पहन रखा है।
बेटे संग नताशा की मस्ती
नताशा स्टेनकोविक ने रविवार को सोशल मीडिया पर अपने बेटे के साथ 2 फोटोज शेयर की थी। जिसमें वह छोटू पंड्या के साथ खेलती हुई नजर आ रही हैं। दोनों मां- बेटा इन दिनों पापा के बिना ही घर में है।
हार्दिक की हुई टीम में वापसी
हार्दिक पंड्या भले ही भारतीय टीम के साथ यूके नहीं जा सकें। लेकिन उन्हें कोलंबो में खेले जाने वाले 3 वनडे और तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। मार्च में इंग्लैंड के साथ वनडे खेलने के बाद हार्दिक जुलाई में मैदान पर वापस आएंगे। हालांकि, उन्होंने आईपीएल 2021 में भी मुंबई इंडियंस की ओर से मैच खेले थे।
28 जून को कोलंबो होगी टीम
इंडियन क्रिकेट टीम अगले महीने श्रीलंका के खिलाफ मैच खेलने के लिए 28 जून को कोलंबो के लिए रवाना होगी। भारत में 14 दिन क्वारंटीन रहने के बाद टीम को श्रीलंका में भी 3 दिन क्वारंटीन रहना होगा। जिसके बाद श्रीलंका क्रिकेट के निर्देश पर उन्हें प्रैक्टिस की इजाजत दी जाएगी।
नई टीम के साथ उतरेगा भारत
श्रीलंका दौरे की कमान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को सौंपी गई है। वहीं, भुवनेश्वर कुमार उपकप्तान होंगे। इस बार भारत ने बिलकुल नई टीम बनाई है। जिसमें 5 नए खिलाड़ी देवदत्त पडिक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, नीतीश राणा, ऑलराउंडर के गौतम और तेज गेंदबाज चेतन सकारिया को शामिल किया गया है।