- Home
- Sports
- Cricket
- आईपीएल के बाद इस लीग में धमाल मचाएंगे भारतीय क्रिकेटर, हार्दिक से लेकर उमरान तक बन सकते हैं गेम चेंजर
आईपीएल के बाद इस लीग में धमाल मचाएंगे भारतीय क्रिकेटर, हार्दिक से लेकर उमरान तक बन सकते हैं गेम चेंजर
- FB
- TW
- Linkdin
हार्दिक पांड्या
आईपीएल 2022 में अपनी टीम गुजरात टाइटंस को ट्रॉफी दिलाने वाले हार्दिक पांड्या पर भारतीय टीम की बड़ी जिम्मेदारी होगी। जिस तरह से उन्होंने आईपीएल में बेहतरीन बल्लेबाजी और गेंदबाजी का नमूना पेश किया, उसी तरह की पारी की उम्मीद उनसे साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी की जाएगी। बता दें कि आईपीएल 2022 में उन्होंने 15 मैचों में 487 रन और 8 विकेट अपने नाम किए हैं।
केएल राहुल
रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ t20 सीरीज में भारतीय टीम की जिम्मेदारी केएल राहुल को सौंपी गई है। हाल ही में उन्होंने आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपरजाइंट्स की भी कप्तानी की थी। हालांकि, उनकी टीम प्लेऑफ मैच में आरसीबी से हारकर बाहर हो गई थी। लेकिन इस पूरी सीरीज में केएल राहुल का बल्ला जमकर चला उन्होंने आईपीएल 2022 के 15 मैच में 2 शतक के साथ 616 रन बनाए।
दिनेश कार्तिक
अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से सभी को इंप्रेस करने वाले दिनेश कार्तिक को 3 साल बाद भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी करने का मौका मिला है और वह इसे भुनाने में कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे। इस बार आईपीएल में उन्होंने 16 मैच में 330 रन अपने नाम किए। वहीं सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन का खिताब भी उन्हें मिला। ऐसे में आने वाली साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में दिनेश कार्तिक पर सभी की निगाहें टिकी होंगी।
उमरान मलिक
अपनी गोली से तेज गेंदबाजी से बड़े से बड़े बल्लेबाज को चलता करने वाले जम्मू कश्मीर के तेज गेंदबाज उमरान मलिक को साउथ अफ्रीका के खिलाफ डेब्यू करने का मौका मिलेगा। ऐसे में वह भारतीय टीम के लिए गेम चेंजर साबित हो सकते हैं, क्योंकि आईपीएल 2022 में उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ एक मैच में 5 विकेट चटकाए थे। वहीं, पूरी सीजन में उन्होंने 14 मैचों में 22 विकेट लिए है।
अर्शदीप सिंह
पंजाब किंग्स के गेंदबाज अर्शदीप सिंह को भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम में जगह दी गई है। इस सीजन आईपीएल में उनकी गेंदबाजी ने खासा इंप्रेस किया। खासकर डेथ ओवर में अर्शदीप में 7.70 की इकोनामी से गेंदबाजी की और 14 मैचों में 10 विकेट चटकाए।
शेड्यूल
बता दें कि साउथ अफ्रीका की टीम भारत का दौरा कर रही है। जहां दोनों टीमों को 5 मैचों की t20 सीरीज खेलनी है। पहला मैच 9 जून को नई दिल्ली में खेला जाएगा। इसके बाद 12 जून को कटक, 14 जून को विशाखापट्टनम ,17 जून को राजकोट और अंतिम मुकाबला 19 जून को बेंगलुरु में खेला जाएगा।
भारतीय टीम
केएल राहुल (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दिनेश कार्तिक, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, आवेश खान, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह।
यह भी पढ़ें- रॉयल वाइट कलर की शेरवानी और लहंगे में नजर आए दीपक और उनकी दुल्हनिया, देखें उनकी शादी की 12 तस्वीरें