- Home
- Sports
- Cricket
- हसीन जहां ने डाली ये फोटो, लोग बोले- कुछ भी कर लो शमी भाई अब फरेब में आने वाले नहीं
हसीन जहां ने डाली ये फोटो, लोग बोले- कुछ भी कर लो शमी भाई अब फरेब में आने वाले नहीं
- FB
- TW
- Linkdin
मोहम्मद शमी से 2014 में हुई थी शादी
हसीन जहां की मोहम्मद शमी से शादी साल 2014 में हुई थी। पहले वे एक मॉडल थीं और कोलकाता नाइट राइडर्स की चीयर लीडर बनीं। एक मैच के दौरान मोहम्मद शमी से उनकी मुलाकात हुई और दोनों में अफेयर शुरू हुआ। मोहम्मद शमी ने अपने परिवार वालों की मर्जी के खिलाफ जा कर उनसे शादी की थी।
तलाकशुदा थीं हसीन जहां
हसीन जहां तलाकशुदा थीं। उनकी पहली शादी पश्चिम बंगाल के बीरभूम में किराना की दुकान चलाने वाले सैफुद्दीन से साल 2002 में हुई थी। इस शादी से उन्हें दो बेटियां भी हैं। हसीन जहां ग्लैमर की दुनिया में जाना चाहती थीं। 2010 में उनका सैफुद्दीन से तलाक हो गया, लेकिन यह बात उन्होंने शमी को नहीं बताई थी।
शमी पर लगाया मैच फिक्सिंग का आरोप
मोहम्मद शमी से जब हसीन जहां का विवाद शुरू हुआ तो 2018 में उन्होंने उन पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगा दिया। इसके बाद मोहम्मद शमी को जांच तक का सामना करना पड़ा था, जिसमें उन्हें क्लीन चिट मिली।
सोशल मीडिया पर डाली न्यूड पिक
हाल ही में हसीन जहां ने सोशल मीडिया पर एर न्यूड पिक डाल कर सनसनी फैला दी थी। इस पर काफी बवाल मचा। शमी के फैन्स ने हसीन जहां को ट्रोल करना शुरू कर दिया। इस तस्वीर के सामने आने से मोहम्मद शमी को भी शर्मसार होना पड़ा था।
घरेलू हिंसा और रेप का आरोप
हसीन जहां मोहम्मद शमी पर घरेलू हिंसा और कई महिलाओं से संबंध रखने के आरोप लगाए। उन्होंने शमी के भाई पर रेप करने का आरोप तक लगाया।
हर समय खड़े करती हैं विवाद
हसीन जहां को जानने वाले लोगों का कहना है कि वे काफी महत्वाकांक्षी महिला हैं और चर्चा में बने रहने के लिए हर समय कोई न कोई नया विवाद खड़ा करती हैं।
मॉडलिंग में नहीं मिल रहा काम
उम्र बढ़ जाने के साथ हसीन जहां को मॉडलिंग की फील्ड में काम नहीं मिल पा रहा है। इससे वे फ्रस्ट्रेशन की भी शिकार हैं। इसी फ्रस्ट्रेशन में वे सोशल माीडिया पर अपनी भड़काऊ तस्वीरें पोस्ट करती हैं।
क्या शमी से सुधारना चाहती हैं रिश्ता
लोगों का मानना है कि हसीन जहां शायद मोहम्मद शमी से रिलेशनशिप ठीक करना चाहती हैं, लेकिन कहना मुश्किल है कि शमी अब इसके लिए राजी होंगे।