- Home
- Sports
- Cricket
- विराट से आगे निकाला पाकिस्तान का ये खिलाड़ी, ICC ODI Rankings में श्रीलंका के खिलाड़ियों की बड़ी छलांग
विराट से आगे निकाला पाकिस्तान का ये खिलाड़ी, ICC ODI Rankings में श्रीलंका के खिलाड़ियों की बड़ी छलांग
- FB
- TW
- Linkdin
कोहली से आगे हैं बाबर आजम
ICC की रैकिंग के मुताबिक ODI बल्लेबाजी में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 865 रेटिंग के साथ पहले नंबर पर काबिज है। वहीं, भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली 857 रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर हैं।
रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर
विराट कोहली के बाद इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा है। उन्हें 301 रेटिंग मिली हैं।
श्रीलंका के खिलाड़ियों का कमाल
ICC की ताजा रैकिंग में सबसे बड़ा कमाल श्रीलंका के नए वनडे और टी20 इंटरनेशनल कप्तान कुसल परेरा (Kusal Perera) और तेज गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा (Dushmantha Chameera) ने किया है। इसके अलावा धनंजय डी सिल्वा ने भी रैंकिंग में बढ़त हासिल ककी है। हाल ही में ढाका में तीसरे और आखिरी वनडे मैच में बांग्लादेश के खिलाफ कुसल परेरा ने बल्ले और दुष्मंथा चमीरा ने गेंद से शानदार परफॉर्मेंस दी। हालांकि, बांग्लादेश ने इस सीरीज में जीत दर्ज की, लेकिन आखिरी मैच में 97 रनों से हार का सामना किया।
कुसल परेरा और दुष्मंथा चमीरा की बिग गेन
श्रीलंका के तेज गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा और कप्तान कुसल परेरा ने आईसीसी वनडे खिलाड़ियों की रैंकिंग के ताजा अपडेट में काफी बढ़त हासिल की है। कुसल इस लिस्ट में 42 नंबर पर आ गए हैं। इससे पहले वह 55वें नंबर पर थे। वहीं, चमीरा ने हाल ही में 16 रन देकर पांच विकेट लिए थे, जिसके बाद उनकी रैकिंग में काफी उछाल आया। वह 72वें स्थान से सीधा 33वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
बॉलिंग में बुमराह 5वें नंबर पर
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भी वनडे बॉलिंग रैंकिंग में अपना पांचवां स्थान बरकरार रखा है। उनकी रेटिंग 691 है। इस लिस्ट में पहले नंबर पर 737 रेटिंग के साथ न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट हैं।