- Home
- Sports
- Cricket
- विराट कोहली को लगा बड़ा झटका, टेस्ट क्रिकेट में ये ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर निकला उनसे आगे
विराट कोहली को लगा बड़ा झटका, टेस्ट क्रिकेट में ये ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर निकला उनसे आगे
- FB
- TW
- Linkdin
आईसीसी ने मंगलवार को टॉप 10 टेस्ट बैट्समैन, बॉलर्स और ऑलराउंडर खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में भारतीय खिलाड़ियों को काफी नुकसान हुआ है।
ICC की जारी टेस्ट रैंकिंग में टॉप-10 बैट्समैन में पहले नंबर पर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन हैं, जिनके पास 919 प्वाइंट्स है। बता दें कि विलियम्सन ने हाल ही पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 238 रन की पारी खेली थी। उसके बाद उन्होंने ये टॉप रैंक हासिल की थी।
वहीं, सिडनी में खेले गए टेस्ट में मैन ऑफ द मैच रहे स्टीव स्मिथ ने पहली पारी में 131 और दूसरी पारी में 81 रन बनाए थे, जिसकी वजह से उनके आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में 900 रेटिंग प्वाइंट हो गए हैं और वह कोहली को पीछे छोड़ दूसरे नंबर पर पहुंच गए है।
चूंकि, विराट कोहली ने लगातार 2 टेस्ट मैच नहीं खेलें, इसलिए उनके प्वाइंट 870 है। दरअसल, अपने बेटी के पैदा होने से पहले ही विराट पैटरनिटी लीव पर भारत आ गए थे, इसी कारण वह टेस्ट रैंकिग में पिछड़े हैं।
इस लिस्ट में चौथे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के ही बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन 866 प्वाइंट के साथ है। वहीं पाकिस्तान के बाबर आजम 781 अंकों के साथ पांचवे, इंग्लैंड के बेन स्टोक्स 760 अंक के साथ छठे नंबर पर हैं।
वहीं, आईसीसीसी के रैंकिंग में भारतीय टीम के 2 और खिलाड़ियों को जगह मिली हैं। अजिंक्य रहाणे 756 प्वाइंट के साथ 7वें और चेतेश्वर पुजारा 747 प्वांइट के साथ 8वें नंबर पर है। वहीं, नवें और दसवें नंबर पर न्यूजीलैंड के हेनरी निकोलस और ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर हैं।
ICC की टेस्ट रैंकिंग में टॉप-10 बॉलर्स की बात की जाए तो पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस हैं। दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड और तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के नील वैगनर हैं।
चौथे, पांचवे, छठवे, सातवें और आठवें नंबर पर क्रमश: टिम साउदी, जोश हेजलवुड, कागिसो रबाडा, जेम्स एंडरसन और मिशेल स्टार्क हैं।
टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाजों की रैंकिंग में रविचंद्रन अश्विन को 2 स्थान का नुकसान हुआ है। वे 7वें से 9वें स्थान पर पहुंच गए हैं। जबकि भारत के सबसे कुशल गेंदबाजों में से एक जसप्रीत बुमराह एक स्थान के नुकसान के साथ 9वें से 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
वहीं, आईसीसीसी की ऑलराउंडर्स की लिस्ट में दूसरे नंबर पर भारत के बेहतरीन खिलाड़ी रविंद्र जडेजा हैं। इस लिस्ट में अश्विन भी सातवें नंबर पर हैं।