- Home
- Sports
- Cricket
- 5 विकेट और बेहतरीन शतक, इस भारतीय खिलाड़ी के आगे पस्त हुए अंग्रेजों के हौसले, कपिल देव को भी छोड़ा पीछे
5 विकेट और बेहतरीन शतक, इस भारतीय खिलाड़ी के आगे पस्त हुए अंग्रेजों के हौसले, कपिल देव को भी छोड़ा पीछे
- FB
- TW
- Linkdin
भारतीय क्रिकेट टीम में कई ऐसे नायाब खिलाड़ी हैं, जो मुश्किल वक्त में टीम का साथ देते हैं और अपने आप को साबित करते हैं। उन्हीं में से एक है भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन।
अश्विन ने एक बार फिर ये साबित करके दिखाया कि वह सिर्फ एक गेंदबाज ही नहीं, बल्कि शानदार बल्लेबाज भी हैं। दरअसल, भारत- इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन अश्विन ने अपने बल्ले से कमाल दिखाते हुए अपने करियर का 5वां टेस्ट शतक लगाया। इस पारी में उन्होंने 14 चौके और 1 छक्का लगाया।
इसके साथ ही वह पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव से भी आगे निकल गए। अश्विन ने 6 बार टेस्ट मैच में 50 या उससे ज्यादा रन और 5 विकेट अपने नाम किए है। वहीं, कपिल देव ये कारनामा 4 बार कर चुके हैं।
इससे पहले मैच के दूसरे दिन उन्होंने इंग्लिश प्लेयर्स का खेलना मुश्किल कर दिया था। उन्होंने 43 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए। अश्विन ने इंग्लैंड के एलिस्टेयर कुक और बेन स्टोक्स को 9 बार अपना शिकार बनाया है। वहीं, जेम्स एंडरस को 7 बार आउट किया है।
अश्विन भारत में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने के मामले में हरभजन सिंह से भी आगे निकल गए हैं। उनके नाम भारत में 268 टेस्ट विकेट हो गए हैं, जबकि भज्जी ने 265 विकेट लिए थे। इस लिस्ट में पहले नंबर पर हीं अनिल कुंबले हैं, जिनके नाम 350 विकेट हैं।
बता दें कि इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट ड्रॉ कराने में अश्विन और हनुमा विहारी ने अहम भूमिका निभाई थी। जहां, हनुमा ने दूसरी पारी में 161 गेंदों पर नाबाद 23 रन की पारी खेली। वहीं, रविचंद्रन अश्विन ने बखूबी साथ निभाया और 128 गेंदों पर 39 रन बनाकर नाबाद लौटे।
अश्विन के अबतक के क्रिकेट करियर की बात की जाए, तो उन्होंने भारत के लिए अबतक 76 टेस्ट, 111 वनडे और 46 टी20 मैच खेले हैं। जिसमें टेस्ट में उन्होंने 2600+ रन और 386 विकेट अपने नाम किए हैं। वनडे में 675 रन और 150 विकेट, वहीं टी20 में 412 रन और 52 विकेट उनके नाम दर्ज है।