- Home
- Sports
- Cricket
- शादी के पहले ही पिता बन गया था यह क्रिकेटर, घुटने पर बैठकर किया था गर्लफ्रेंड को प्रपोज
शादी के पहले ही पिता बन गया था यह क्रिकेटर, घुटने पर बैठकर किया था गर्लफ्रेंड को प्रपोज
स्पोर्ट्स डेस्क : भारत (IND vs ENG) के खिलाफ पहले टेस्ट के शुरूआती दिन शानदार शतक जड़ने वाले इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root) बेहतरीन खिलाड़ी होने के साथ ही फैमिली मैन भी हैं। उनके 2 बच्चे और वाइफ हैं। पिछले साल 8 जुलाई को उनके घर बेटी का जन्म हुआ था, इससे पहले वह शादी के पहले 2017 में पिता बने थे। बता दें कि जो रूट ने चेन्नई टेस्ट के पहले दिन नाबाद 128 रनों की पारी खेली है, ये उनका 100वां टेस्ट मैच था। आइए आज हम आपको बताते हैं, इस खिलाड़ी की पर्सनल लाइफ के बारे में कि मैदान पर इतनी आक्रामक बल्लेबाजी करने वाला ये अंग्रेजी कप्तान वास्तव में बहुत ही रोमांटिक हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
इंग्लैंड के स्टार बैट्समैन जो रूट अक्सर अपनी बैटिंग को लेकर खबरों में रहते हैं। हाल ही में 100वां टेस्ट में उनका शतक काबिल-ए-तारीफ हैं। उन्होंने पिछले 3 टेस्ट मैचों में लगातार शतकीय पारी खेली है।
प्रोफेशनल के साथ ही वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी लाइमलाइट में रहते हैं। शादी के पहले पिता बनना हो या घुटनों पर बैठकर अपनी गर्लफ्रेंड को प्रोपोज करना, रूट अपनी घरेलू जिंदगी में काफी रोमांटिक हैं।
जो रूट और उनकी वाइफ कैरी उस वक्त चर्चा में आए थे, जब 2016 टी20 वर्ल्ड कप चल रहा था। उस दौरान रूट ने कैरी को घुटनों के बल बैठकर प्रपोज किया था। इसके बाद दोनों ने मार्च 2016 में सगाई की थी।
2 साल तक दोनों ने एक-दूसरे को डेट किया। इस बीच शादी से पहले 7 जनवरी 2017 को उनकी पत्नी कैरी कॉट्रेल ने एक बेटे को जन्म दिया था, जिसका नाम अल्फ्रेड विलियम रूट है।
इसके बाद दिसंबर 2018 में ये कपल शादी के बंधन में बंध गया। रूट अक्सर सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं।
पिछले साल 8 जुलाई से इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत हुई थी। ठीक इसी दिन इंग्लैंड के कप्तान जो रूट के घर बेटी का जन्म हुआ था। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी नवजात बेटी की तस्वीर पोस्ट कर यह जानकारी फैन्स के साथ शेयर की थी।
बता दें कि इंग्लैंड टीम के कप्तान जो रूट फिलहाल चार सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक है, जिसमें विराट कोहली, स्टीवन स्मिथ और केन विलियमसन शामिल हैं, उन्होंने क्रिकेट के तीनों फोर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। हाल ही में उनकी टीम ने श्रीलंका के खिलाफ 2-0 से टेस्ट सीरीज भी जीती हैं और अब भारत के खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है।
रूट के क्रिकेट करियर की बात करें तो 100 टेस्ट मैच में उन्होंने 8377 रन बनाए हैं। इसके साथ ही 149 वनडे मैचों में 5962 और 32 टी20 मैच में 893 रन उनके नाम है।