- Home
- Sports
- Cricket
- बेटी होने के 23 दिन बाद विराट कोहली ने कही बड़ी बात, 'ये मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा पल'
बेटी होने के 23 दिन बाद विराट कोहली ने कही बड़ी बात, 'ये मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा पल'
स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी बेटी के जन्म के कुछ समय बाद ही उससे दूर टीम इंडिया के साथ चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच (IND vs ENG) खेल रहे हैं। अपनी बेटी वामिका (Vamika) के जन्म के 23 दिन बाद उन्होंने अपने पिता बनने की फीलिंग्स मीडिया के साथ शेयर की। मैच शुरू होने के एक दिन पहले वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि माता-पिता बनना उनका और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा के जीवन का सबसे बड़ा पल रहा है। कोहली ने ये भी कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज करना और पिता बनने की खुशी इन दो भावनाओं की तुलना नहीं की जा सकती है। आइए आपको बताते हैं इंटव्यू के दौरान कोहली ने क्या कुछ कहा...
- FB
- TW
- Linkdin
इंडिया-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान पहले टेस्ट के बाद स्वदेश लौट कर आए विराट कोहली ने अपनी जिंदगी के बारे में बात करते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलिय में मिली जीत उनकी टीम के लिए सबसे बड़ी सीरीज थी, लेकिन इसमें खेलने की कमी उन्हें महसूस नहीं हुई, क्योंकि उनके बच्चे का जन्म उनकी जिंदगी का सबसे बड़ा पल था।
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने भारत-इंग्लैंड टेस्ट शुरू होने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपने पिता बनने की भावनाओं को मीडिया के सामने रखा। उन्होंने कहा कि 'मुझे अच्छे से याद है कि मैं अस्पताल में था और अपने फोन पर अंतिम टेस्ट में मैच देख रहा था। वाशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर अपनी पार्टनरशिप के लिए जा ही रहे थे, इससे पहले कि डॉक्टरों ने मुझे बुला लिया।'
दरअसल, इंटव्यू के दौरान जब विराट से पूछा गया कि पिता बनने के बाद और भारत की सबसे बड़ी सीरीज जीतने का हिस्सा नहीं बन पाने के कारण उनके अंदर किस तरह की भावनाएं थी? जिसके जवाब में कोहली ने भी कहा कि दो भावनाओं की तुलना नहीं की जा सकती है और उनके लिए पिता बनना हमेशा जीवन का सबसे खास पल रहेगा।
हालांकि, कोहली ने ये भी कहा कि 'टीम के लिए कनेक्शन दूर नहीं जाता है। खासकर जब आपने टीम के लिए सब कुछ दिया है, विशेष रूप से पिछले 6 सालों से टेस्ट टीम को रोज टेस्ट क्रिकेट के लिए प्रेरित करने के लिए आप आगे रहे हो। उन्होंने कहा कि जब पूरी टीम ने इतनी मेहनत की हैं, तो आप हमेशा से उनसे जुड़े हुए होते हैं।'
बता दें कि 19 जनवरी को 33 साल बाद ब्रिस्बेन के मैदान पर भारतीय टीम ने कंगारुओं को धूल चटाते हुए 2-1 से सीरीज पर कब्जा किया था। इस मैच में ऋषभ पंत ने नाबाद 89 रनों की पारी खेली थी।
वहीं, 11 जनवरी 2021 को भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के घर नन्हीं परी ने जन्म लिया। उन्होंने हाल ही में अपनी बेटी का नाम और उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी।
बेटी के जन्म के पहले से ही विराट अपनी वाइफ के साथ थे, लेकिन फिलहाल वह पैटरनिटी लीव से वापस टीम इंडिया में शामिल हो गए है और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा ले रहे हैं।