- Home
- Sports
- Cricket
- कप्तानी ही नहीं लाइफस्टाइल के मामले में भी कोहली को कड़ी टक्कर देते हैं Rohit Sharma, देखें उनकी 10 तस्वीरें
कप्तानी ही नहीं लाइफस्टाइल के मामले में भी कोहली को कड़ी टक्कर देते हैं Rohit Sharma, देखें उनकी 10 तस्वीरें
स्पोर्ट्स डेस्क: न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए बीसीसीआई ने मंगलवार शाम 16 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) की घोषणा की। जिसमें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टीम का कप्तान बनाया गया है, वहीं केएल राहुल (KL Rahul) को टीम का उपकप्तान बनाया गया है, तो विराट कोहली (Virat Kohli) को इस सीरीज से आराम दिया गया है। अब देखना होगा, कि कोहली की गौरमौजूदगी में शर्मा जी टीम की कैसी कप्तानी निभाते हैं, लेकिन उससे पहले आज हम आपको दिखाते हैं, हिटमैन शर्मा की लाइफस्टाइल....
- FB
- TW
- Linkdin
आईपीएल (IPL) में 5 बार अपनी टीम को चैंपियन बनाने वाले रोहित शर्मा के हाथ में भारत की टी20 इंटरनेशनल की कमान सौंपी गई है। पिछले कई सालों में रोहित ने अपनी बल्लेबाजी और आईपीएल में कप्तानी से सभी को इंप्रेस किया और ऐसी ही उम्मीद उनसे आगामी सीरीज के लिए भी की जा रही है।
रोहित शर्मा अपने खेल के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। उनकी शादी उनकी मैनेजर रही रितिका सजदेह से 13 दिसंबर 2015 को हुई थी। दोनों की एक बेटी समायरा भी है।
रोहित शर्मा का आलीशान घर मुंबई के वर्ली में स्थित आहूजा अपार्टमेंट्स में है। 6,000 स्क्वायर फीट में बना ये अपार्टमेंट सभी सुख-सुविधाओं और लक्जरी से लेस है। रोहित का घर बिल्डिंग के 29वें फ्लोर पर है। इसमें 4 किंग साइज बेडरूम, हॉल और किचन है।
रोहित शर्मा ने ये घर अपनी सगाई के बाद साल 2015 में 30 करोड़ में खरीदा था। शादी के बाद से रोहित और रितिका इसी घर में रह रहे हैं। इस घर की बालकानी से अरब सागर का सुंदर नजारा दिखता है।
रोहित और रितिका का घर बेहद लग्जीरियस है। कमरों में खास तरह की डिजाइनिंग की गई है। ऊपर लगा झूमर रूम की शोभा बढ़ाता हैं। वहीं बड़ी सी कांच की खिड़की से पूरा समुद्र दिखाता है।
रोहित शर्मा और रितिका के इस घर का इंटीरियर बेहद ही क्लासिक है। उन्होंने सिंगापुर के पालमर एंड टर्नर आर्किटेक्ट्स से अपना फ्लैट डिजाइन करवाया था।
आहूजा अपार्टमेंट्स की लक्जरी सुविधाओं में एक क्लब हाउस और एंटरटेंमेंट एरिया शामिल हैं। इसके अलावा स्पा, जकूज़ी, मिनी थियेटर, योग रूम, सिगार रूम, वाइन सेलर और एक बिजनेस एरिया भी है।
इतना ही नहीं रोहित के पास खंडाला में भी एक हॉलीडे होम है, जहां वे कभी-कभी परिवार के साथ छुट्टियां मनाने जाते हैं। इसकी कीमत करीब 5 करोड़ है। इसके अलावा उनके पास कई शहरों में प्रॉपर्टीज हैं।
रोहित शर्मा के कार कलेक्शन की बात की जाए तो, उनके पास कई लक्जीरियस कारें हैं। जिसमें बीएमडब्लयू एम 5 में रोहित अक्सर घूमते नजर आते हैं, इसकी कीमत करीब 1.33 करोड़ है।
विराट और अन्य स्टार्स की तरह रोहित को घड़ियों पहनना बहुत पसंद है। उनके पास हुबलॉट ब्रांड की घड़ी है। यह लग्जरी कंपनी सिर्फ 1 मॉडल की 500 घड़ियां ही बनाती है। रोहित की इस घड़ी की कीमत करीब 28 लाख की है।
रिपोर्ट के अनुसार रोहित शर्मा के पास कुल 18.7 मिलियन डॉलर (133.2 करोड़ रुपये) की संपत्ति है। उन्हें सबसे ज्यादा पैसे आईपीएल, बीसीसीआई और ब्रांड प्रमोशन से मिलता है। इसके अलावा वह जियो, विडियोकॉन डी2एच, एडिडास, सीएट टायर निसान और कई कंपनियों का ब्रांड प्रमोशन करके भी करोड़ों कमाते है। बीसीसीआई की ओर से उन्हें ग्रेड A+ लिस्ट में शामिल किया गया है, जिसमें उन्हें सालाना 7 करोड़ रुपये फीस मिलती है।
ये भी पढ़ें- IND vs NZ T20: न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान, रोहित को कप्तानी
इंदौर: अवेश खान के घर, फोन की कीमत, धन की दुकान, टीम इंडिया में होने से खुश