- Home
- Sports
- Cricket
- IND vs SA: राहुल द्रविड़ सर की 'क्लास' में हाथ बांधे खड़े नजर आए विराट समेत सभी खिलाड़ी
IND vs SA: राहुल द्रविड़ सर की 'क्लास' में हाथ बांधे खड़े नजर आए विराट समेत सभी खिलाड़ी
- FB
- TW
- Linkdin
भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 26 दिसंबर से सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में शुरू होगी।
रविवार को भारतीय टीम के अभ्यास का दूसरा दिन है। भारतीय टीम शुक्रवार को ही जोहानसबर्ग पहुंची थी और टीम ने अगले ही दिन से अभ्यास शुरू कर दिया था।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) ने रविवार को दक्षिण अफ्रीका में टीम इंडिया के दूसरे अभ्यास सत्र की तस्वीरें अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कीं।
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह नेट्स में गेंदबाजी कर अपनी धार तेज की। इस सीरीज में उनकी भूमिका काफी अहम रहने वाली है।
हेड कोच राहुल द्रविड़ अभ्यास सत्र के दौरान कप्तान विराट कोहली समेत सभी खिलाड़ियों को बोर्ड पर लिखकर कुछ समझाते हुए दिखाई दिए।
भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने नेट्स पर काफी देर तक बल्लेबाजी का अभ्यास किया। अभ्यास के दौरान ही कोच राहुल द्रविड़ खिलाड़ियों को बीच-बीच में नसीहत देते हुए भी नजर आए।
स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और हेड कोच राहुल द्रविड़ के बीच अभ्यास सत्र केे दौरान काफी बातचीत हुई। न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में अश्विन का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था।
2018 में दमदार रहा था टीम इंडिया का प्रदर्शन
टीम इंडिया ने अभी तक दक्षिण अफ्रीका में एक भी सीरीज नहीं जीती है। इस बार इस सीरीज जीत के सूखे को खत्म करने के लिए भारतीय टीम पूरा जोर लगा रही है। भारतीय टीम ने साल 2018 में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। हालांकि टीम उस दौरे पर एक टेस्ट मैच जीतने में कामयाब रही थी।
साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम:
बल्लेबाज: विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, प्रियांक पंचाल और हनुमा विहारी
विकेटकीपर: ऋषभ पंत और ऋद्धिमान साहा
स्पिनर: रविचंद्रन अश्विन और जयंत यादव
तेज गेंदबाज: ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज
स्टैंडबाय खिलाड़ी: नवदीप सैनी, सौरभ कुमार, दीपक चाहर और अर्जन नागवासवाला।
टेस्ट सीरीज:
पहला टेस्ट: 26 से 30 दिसंबर, 2021 (सेंचुरियन)
दूसरा टेस्ट: 3 से 7 जनवरी, 2022 (जोहानिसबर्ग)
तीसरा टेस्ट: 11 से 15 जनवरी, 2022 (केप टाउन)
वनडे सीरीज:
पहला वनडे: 19 जनवरी, 2022 (पार्ल)
दूसरा वनडे: 21 जनवरी, 2022 (पार्ल)
तीसरा वनडे: 23 जनवरी, 2022 (केप टाउन)