- Home
- Sports
- Cricket
- विराट की बहुत बड़ी फैन है इस ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर की पत्नी, कोहली जैसा बनना चाहती हैं बेटियां
विराट की बहुत बड़ी फैन है इस ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर की पत्नी, कोहली जैसा बनना चाहती हैं बेटियां
- FB
- TW
- Linkdin
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं। जहां वो 27 नवंबर से शुरू होने वाली सीरीज के लिए टीम के साथ बायो बबल में प्रैक्टिस कर रहे हैं।
विराट कोहली भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में अपने खेल को लेकर मशहूर हैं। उनकी फैन फॉलोइंग का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है, कि ऑस्ट्रेलिया के ताबड़तोड़ बल्लेबाज डेविड वॉर्नर की पत्नि और बेटी भी कोहली की बड़ी फैन हैं।
जी हां, ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर की बेटी ईवी (Ivy Mae Warner) विराट कोहली जैसा बनना चाहती है। भारत के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले एक ऑस्ट्रेलियाई रेडियो को दिए इंटरव्यू में वॉर्नर की पत्नी ने खुलासा किया कि उनकी बीच वाली बेटी विराट कोहली की जबरदस्त फैन हैं। उन्होंने कहा कि जब भी मौका मिलता है वो घर के बैकयार्ड में क्रिकेट खेलती है।
इससे पहले भी वॉर्नर की पत्नी कैंडिस वॉर्नर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया थी, जिसमें वॉर्नर की बेटी इेवी यह कहती हुई दिखाई दे रही हैं कि वह भी विराट कोहली है।
बता दें कि आईपीएल के दौरान कई बार वॉर्नर अपनी पत्नी और बेटी के साथ इंडिया आए है। उनकी मंझली बेटी ने काफी समय भारत में गुजारा है और इसलिए वह विराट कोहली की बड़ी फैन है और उनकी तरह ही बनना चाहती हैं।
डेविड वार्नर ने साल 2015 में सुपर मॉडल कैंडिस फैलजन से शादी की थी। वो एक मशहूर मॉडल थीं और अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ के चलते मीडिया की सुर्खियों में छाईं रहती थीं।
डेविड और कैंडिस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपनी खूबसूरत तस्वीरें वहां शेयर करते रहते हैं। कैंडिस और वार्नर 3 बच्चों के माता-पिता बन चुके हैं।
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज 27 नवंबर से खेली जानी है। इसके बाद 3 टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जाएंगे। 17 दिसंबर से चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। विराट पहला टेस्ट मैच खेलने के बाद पैटरनिटी लीव पर भारत लौट आएंगे।